अपडेटेड 4 October 2024 at 15:37 IST

'कांग्रेस युवाओं को ड्रग्स की अंधेरी दुनिया में धकेलना चाहती है', अमित शाह का बड़ा आरोप

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ड्रग कारोबार से जुड़े 5,600 करोड़ रुपये की जब्ती के मामले में कांग्रेस के एक पूर्व पदाधिकारी की संलिप्तता को लेकर निशाना साधते हुए कहा कि 'कांग्रेस युवाओं को ड्रग्स की अंधेरी दुनिया में धकेलना चाहती है'।

Follow : Google News Icon  
Amit Shah
Amit Shah | Image: X- @BJP4India

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ड्रग कारोबार से जुड़े 5,600 करोड़ रुपये की जब्ती के मामले में कांग्रेस के एक पूर्व पदाधिकारी की संलिप्तता को लेकर शुक्रवार को उस पर निशाना साधा और कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार जहां युवाओं को खेल, शिक्षा और नवोन्मेष की ओर ले जा रही है, वहीं प्रमुख विपक्षी दल उन्हें ड्रग्स की अंधेरी दुनिया में ले जाना चाहता है।

शाह ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘एक ओर जहां मोदी सरकार ‘नशामुक्त भारत’ के लिए कतई न बर्दाश्त करने की नीति अपना रही है, वहीं उत्तर भारत से पकड़ी गई ड्रग्स की 5,600 करोड़ रू की खेप में कांग्रेस के एक प्रमुख व्यक्ति की संलिप्तता बेहद खतरनाक और शर्मनाक है।’’ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने बृहस्पतिवार को आरोप लगाया था कि 5,600 करोड़ रुपये की जब्ती के मामले में गिरफ्तार मुख्य आरोपी को भारतीय युवा कांग्रेस की दिल्ली इकाई के सूचना का अधिकार (आरटीआई) प्रकोष्ठ का अध्यक्ष बनाया गया है।

अमित शाह ने कांग्रेस पर लगाया गंभीर आरोप

हालांकि, कांग्रेस ने इन आरोपों को निराधार एवं झूठा करार देते हुए कहा कि सत्तारूढ़ दल ने जिस मुख्य आरोपी तुषार गोयल का जिक्र किया है, उसे 17 अक्टूबर, 2022 को ही संगठन से पार्टी विरोधी गतिविधियों के आरोप में निष्कासित कर दिया गया था। शाह ने कहा कि कांग्रेस के शासन में मादक पदार्थों से पंजाब, हरियाणा और समग्र उत्तर भारत में युवाओं का जो हाल हुआ, वह सभी ने देखा है। उन्होंने कहा, ‘‘मोदी सरकार युवाओं को खेल, शिक्षा और इनोवेशन की ओर ले जा रही है, तो वहीं कांग्रेस उन्हें ड्रग्स की अंधेरी दुनिया में ले जाना चाहती है।’’

केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि कांग्रेस नेता द्वारा अपने राजनीतिक रसूख से युवाओं को मादक पदार्थो के दलदल में झोंकने का जो पाप किया जाना था, उन इरादों को मोदी सरकार कभी पूरा नहीं होने देगी। उन्होंने कहा, ‘‘हमारी सरकार, ड्रग्स के कारोबारियों का राजनीतिक पद या कद देखे बिना, ड्रग्स के पूरे तंत्र का विनाश कर 'नशामुक्त भारत' बनाने के लिए संकल्पित है।’’

Advertisement

यह भी पढ़ें:लड्डू में मिलावट तो भ्रष्टाचार का एक छोटा सा नमूना है: पवन कल्याण

Advertisement

Published By : Rupam Kumari

पब्लिश्ड 4 October 2024 at 15:37 IST