Published 17:24 IST, October 17th 2024
Bahraich Violence: सरफराज का एनकाउंटर होते ही कांग्रेस ने उठाए सवाल, कहा- सरकार शुरू से फर्जी...
कांग्रेस नेता अजय राय ने योगी सरकार को घेरते हुए कहा,'सरकार शुरू से ही फर्जी एनकाउंटर करा रही है... वे सिर्फ अपनी विफलता को छिपाने की कोशिश कर रहे हैं।'
उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में दुर्गापूजा के दौरान हिंसा फैलाने वाले और राम गोपाल मिश्रा की हत्या के आरोपियों का आज यूपी पुलिस ने एनकाउंटर कर दिया है। इसमें से दो आरोपी तालिब और सरफराज को पुलिस ने एनकाउंटर के दौरान घायल हो गए हैं जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। इन आरोपियों का इलाज चल रहा है। एनकाउंटर को अभी एक घंटा भी नहीं बीता होगा कि इस पर कांग्रेस का रिएक्शन आ गया। कांग्रेस नेता अजय राय ने इस एनकाउंटर को लेकर सूबे की योगी सरकार को घेरने की कोशिश की है।
बहराइच हिंसा में मारे गए राम गोपाल मिश्रा के परिजनों से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मुलाकात की थी और कहा था कि इस वारदात पर हम कड़े से कड़ा एक्शन लेंगे। सीएम योगी ने हिंसा में मारे गए 22 वर्षीय राम गोपाल मिश्रा के परिजनों को न्याय का आश्वासन दिया था। वहीं जैसे ही यूपी पुलिस ने आरोपियों के नेपाल भागने की खबर सुनी तुरंत ही घेरेबंदी कर एक्शन लेते हुए आरोपियों से मुठभेड़ की और उन्हें पकड़ा। इस मामले पर कांग्रेस नेता अजय राय ने योगी सरकार को घेरते हुए कहा,'सरकार शुरू से ही फर्जी एनकाउंटर करा रही है... वे सिर्फ अपनी विफलता को छिपाने की कोशिश कर रहे हैं...'
#WATCH | Bahraich Encounter | UP Congress President Ajay Rai says, "The government has been doing fake encounters since ever... They are just trying to cover up their failure..." pic.twitter.com/icIHOVHZmY
— ANI (@ANI) October 17, 2024
बहराइच हिंसा के आरोपियों के एनकाउंटर पर क्या बोले अजय राय
बहराइच दंगों के बाद राम गोपाल की गोली मारकर हत्या करने वाले आरोपियों का जब पुलिस ने एनकाउंटर कर दिया तो इस पर उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा, 'सरकार हमेशा से फर्जी एनकाउंटर करती रही है। वे बस अपनी नाकामी छिपाने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि चाहे वह मंगेश यादव का हो या फिर अजीत प्रताप सिंह का एनकाउंटर हो। सरकार केवल अपनी असफलता को छिपाने का प्रयास कर रही है। सरकार पूरी तरह फेल है।' सूबे की योगी सरकार पर हमला बोलते हुए अजय राय ने आगे कहा, 'उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने केवल इंतजाम नहीं किया, सरकार सिर्फ और सिर्फ दंगा करवाना जानती है और फर्जी एनकाउंटर करा रही है। उनसे जब सवाल किया गया कि वे यूपी उपचुनाव में भाजपा के खिलाफ विपक्षी पार्टियों संग मिलकर चुनाव लड़ेंगे तो अजय राय ने कहा कि मिलकर दमदारी से बीजेपी को दसों सीट पर हराएंगे।
#WATCH | Bahraich Encounter | SP Bahraich, Vrinda Shukla says, "5 people have been arrested. Two of them have been injured in police firing. I am here to assess their condition. One of the injured is Md. Sarfaraz, the other other is Md. Talib..." pic.twitter.com/exMXc9spQ4
— ANI (@ANI) October 17, 2024
एनकाउंटर पर बोलीं SP वृंदा शुक्ला
वहीं बहराइच हिंसा के आरोपियों के एनकाउंटर को लेकर जिले की एसपी वृंदा शुक्ला ने न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत करते हुए बताया, '5 लोगों को इस मामले में गिरफ्तार किया गया है। उनमें से दो पुलिस फायरिंग में घायल हुए हैं। मैं उनकी स्थिति का जायजा लेने के लिए आई हूं। घायलों में एक का नाम मोहम्मद सरफराज है, दूसरे का नाम मोहम्मद तालिब है।' उन्होंने बताया, 'बहराइच के नानपारा क्षेत्र में यह एनकाउंटर किया गया है।'
Updated 17:43 IST, October 17th 2024