अपडेटेड 12 March 2025 at 13:36 IST

सिर पर काली पोटली, गले में जंजीरे बांधकर विधानसभा पहुंचे कांग्रेस MLA... MP में बजट पेश होने से पहले अनोखा प्रदर्शन

विपक्ष के नेता उमंग सिंघार और पूर्व मंत्री सचिन यादव के नेतृत्व में कांग्रेस विधायक बजट के प्रतीक के रूप में काले कपड़े में लिपटी गठरियां और तख्तियां लेकर विधानसभा परिसर पहुंचे।

Follow : Google News Icon  
Congress protest
Congress protest | Image: X

Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश का बजट पेश होने से पहले, कांग्रेस विधायकों ने राज्य के ‘‘बढ़े हुए’’ कर्ज के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए खुद को लोहे की जंजीरों से बांध लिया और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार पर जनता पर आर्थिक बोझ डालने का आरोप लगाया।

विपक्ष के नेता उमंग सिंघार और पूर्व मंत्री सचिन यादव के नेतृत्व में कांग्रेस विधायक बजट के प्रतीक के रूप में काले कपड़े में लिपटी गठरियां और तख्तियां लेकर विधानसभा परिसर पहुंचे। उन्होंने राज्य के ‘‘बढ़े हुए कर्ज’’ को दर्शाने के लिए खुद को जंजीरों से बांध लिया। सिंघार ने संवाददाताओं से कहा कि भाजपा सरकार भारी ऋण ले रही है जिससे राज्य की जनता कर्ज के बोझ तले दब गई है।

कांग्रेस नेता ने दावा किया कि बढ़ते कर्ज के कारण राज्य में हर व्यक्ति पर 50,000 रुपये से अधिक का ऋण है लेकिन सरकार रोजगार, किसानों, दलितों, ओबीसी (अन्य पिछड़ा वर्ग), जनजातीय समुदायों और महिलाओं के बारे में बात नहीं करना चाहती। मध्य प्रदेश विधानसभा के बजट सत्र का बुधवार को तीसरा दिन है।

यह भी पढ़ें: Haryana Nikya Chunav: हरियाणा निकाय चुनाव में हर तरफ कमल ही कमल, 10 मेयर में से 9 बीजेपी के खाते में, 1 निर्दलीय की जीत

Advertisement

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Published By : Ruchi Mehra

पब्लिश्ड 12 March 2025 at 13:36 IST