अपडेटेड 8 April 2025 at 23:18 IST
'कांग्रेस ने मेरठ, हाशिमपुरा समेत 55 हजार फसाद दिए, उसके सामने गुजरात 2002 कुछ नहीं', मौलाना रशीदी ने खोली पोल; BJP की वकालत
मौलाना ने कहा, 'कांग्रेस ने 55 हजार फसाद दिए हैं देश में जिसमें मेरठ, हाशिमपुरा, भिवंडी में इतने बड़े फसाद हुए थे कि इनके सामने 2002 का दंगा भी फीका पड़ जाएगा'
- भारत
- 4 min read

Maulana Sajid Rashidi Slams Congress : मुस्लिम धर्मगुरु और ऑल इंडिया इमाम एसोसिएशन के अध्यक्ष मौलाना साजिद रशीदी (Maulana Sajid Rashidi) इन दिनों कांग्रेस और विपक्षी दलों पर लगातार हमलावर हैं और वो बीजेपी के समर्थन में बातें करते हुए दिखाई देते हैं। एक निजी चैनल से बातचीत करते हुए मौलान रशीदी ने कहा कि कांग्रेस ने मेरठ, हाशिमपुरा, मलियाना सहित देश के कई शहरों में 55 हजार से भी अधिक दंगे करवाए और इन दंगों में सिर्फ मुसलमान मारे गए या फिर उनके बच्चे दंगाइयों के रूप में जेल गए। इसके बावजूद कांग्रेस पार्टी खुद को मुसलमानों का रहनुमा बताती रही। इन दिनो मौलाना रशीदी कांग्रेस से काफी खफा दिखाई दे रहे हैं और भारतीय जनता पार्टी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के समर्थन में बोलते हुए दिखाई दे रहे हैं।
मौलाना रशीदी ने बताया कि बीजेपी मुस्लिम विरोधी पार्टी नहीं है। इतना ही नहीं मौलाना ने तो कांग्रेस पार्टी पर मुसलमानों के लिए कुछ भी नहीं करने का आरोप लगाया और यहां तक कह दिया कि कांग्रेस ने तो हमें सिर्फ वोटबैंक के लिए इस्तेमाल करके छोड़ दिया। एक प्राइवेट चैनल से बातचीत करते हुए मौलाना रशीदी ने कांग्रेस पर हमला बोला। मौलाना रशीदी ने आगे कहा कि कांग्रेस ने जब जनसंघ बनी थी जब जनता पार्टी बनी थी तब से ही मुसलमानों को डराना शुरू कर दिया था। हालांकि हम कांग्रेस के सपोर्टर थे पहले से ही और जितना बीजेपी को मैंने गालियां दी हैं शायद ही किसी ने दी हो। लेकिन यहां सबसे बड़ा सवाल ये है कि कांग्रेस ने हमें क्या दिया? कांग्रेस ने आजतक मुसलमानों को कुछ नहीं दिया।
कांग्रेस ने करवाए 55 हजार से ज्यादा दंगे, 2002 के दंगे फीके पड़ जाएंगे
मौलाना साजिद रशीदी ने एक प्राइवेट चैनल से बातचीत करते हुए बताया, 'आज भी हजारों मुसलमानों के बच्चे टाडा और पोटा के नाम पर कांग्रेस के समय से जेलों में बंद हैं जो 30 साल में 35 साल में और 25 साल में बाइज्जत बरी हो रहे हैं। ये कांग्रेस ने डाला हुआ है आतंकवाद के नाम पर। दूसरा ये है कि कांग्रेस ने 55 हजार फसाद दिए हैं देश में जिसमें मेरठ, मलियाना, हाशिमपुरा, भिवंडी में इतने बड़े फसाद हुए थे कि अगर इनको सही से मुसलमान समझ ले तो 2002 का दंगा उसके सामने फीका पड़ जाएगा, मुजफ्फर नगर का दंगा फीका पड़ जाएगा। बस यही है कि कांग्रेस दंगा करती रही मुसलमानों को मारती रही।'
BJP नहीं है मुस्लिम विरोधी पार्टीः मौलाना साजिद रशीदी
मौलाना साजिद रशीदी ने बीजेपी के समर्थन में कहा, 'बीजेपी मुस्लिम विरोधी बिलकुल भी नहीं है आप ये देखिए कि बहुत सारे काम हिन्दुस्तान में ऐसे हुए हैं जिनको मैं एप्रीसिएट करता हूं। आपको याद होगा गांव देहात में मगरिब के बाद शाम को लगभग 6 बजे के बाद घर से निकलते ही लोग लूट लिए जाते थे। आज नहीं लुट रहे हैं आप रात को 12 बजे निकल जाइए लाखों रुपए की रकम लेकर निकल जाइए आपको कोई टच भी नहीं करेगा। अच्छा इसमें सबसे ज्यादा मुलौवज जो थे वो हमारे मुसलमान बच्चे थे। जेब काटने में, चोरी करने में, बदमाशी करने में लफंगई करने में , गुंडागिरी, हफ्ता वसूली ये सारे मुसलमानों के बच्चे थे।'
Advertisement
पहले मुसलमानों के बच्चे चोरी, आवारागर्दी... BJP ने कंट्रोल किया लॉ एंड ऑर्डर
मौलाना रशीदी ने बीजेपी की तारीफ करते हुए मुसलमानों से अपील की है कि बीजेपी ने कंट्रोल किया है लॉ एंड ऑर्डर को सुधारा है और आज वो मुसलमान बच्चे अपने काम पर लगे हुए हैं। दो वख्त की रोजी-रोटी कमा रहे हैं। तो मुसलमानों को खुश होना चाहिए इस बात पर कि आज हमारे वो बच्चे जो कभी आवारा थे गुंडागर्दी करते थे आज वो सही लाइन पर लग गए। विपक्ष जो है हमेशा से... कांग्रेस ने जब जनसंघ बनी थी जब जनता पार्टी बनी थी तब से ही मुसलमानों को डराना शुरू कर दिया था। हालांकि हम कांग्रेस के सपोर्टर थे पहले से ही और जितना बीजेपी को मैंने गालियां दी हैं शायद ही किसी ने दी हो। लेकिन यहां सबसे बड़ा सवाल ये है कि कांग्रेस ने हमें क्या दिया? कांग्रेस ने आजतक मुसलमानों को कुछ नहीं दिया।
नौकरियों और पार्लियामेंट से मुसलमानों को निकालती रही कांग्रेस
मुसलमानों को पार्लियामेंट से मुसलमानों को नौकरियों से निकालती रही और उसके बाद हमें पुचकारती भी रही। हमारे साथ भी बनी रही और ये भी कहती रही कि कांग्रेस मुसलमानों की सबसे बड़ी हिमायती पार्टी रही। आप देखिए आजादी के बाद में जो रेशियो था हमारा नौकरियों में आज वो घटकर कहां पहुंच गया? जो पार्लियामेंट में था वो घटकर कहां पहुंच गया? सवाल यही है सबसे बड़ा कि जब आप हमारे हितैषी हो तो सच्चर कमेटी रिपोर्ट के आने की नौबत कैसे आई?
Advertisement
Published By : Ravindra Singh
पब्लिश्ड 8 April 2025 at 23:14 IST