Updated November 14th, 2018 at 00:01 IST

'अगर आज कोई चायवाला प्रधानमंत्री है तो वो नेहरू जी की वजह से है' : शशि थरूर

कांग्रेस नेता और सांसद शशि थरूर ने एक बार फिर से भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधा है..

Reported by: Gaurav Kumar
| Image:self
Advertisement

कांग्रेस नेता और सांसद शशि थरूर ने एक बार फिर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है. इस बार शशि थरूर ने भारत के पूर्व प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू की तरीफ करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसा है. शशि थरूर ने अपनी किताब के लॉन्च के मौके पर लोगों को संबोधित करते हुए कहा है कि 'उन्होंने लोकतांत्रिक रूप से लोकप्रिय नायकों के रूप में शुरुआत की और एक सत्तावादी दिशा में चले गए.. नेहरू जी कभी भी इस जाल में नहीं फंसते..' 

शशि थरूर ने कहा, ''आज की तारीख में हमरे पास एक चायवाला प्रधानमंत्री के रूप में है.. ऐसा संभव सिर्फ नेहरू जी की वजह से हुआ है.. नेहरू जी ने इस तरह के इंस्टिट्यूशन का निर्माण किया है जिसकी वजह से कोई भी आगे बढ़ सकता है और किसी भी पद पर बैठ सकता है.''

शशि थरूर ने आगे कहा, जवाहर लाल नेहरू ने इंस्टीट्यूशन को काफी सम्मान दिया है. नेहरू जी ने सभी सत्र और संसद के हर दिन वर्तमान प्रधानमंत्री की प्रथाओं के विपरीत भाग लिया. नेहरू जी के खिलाफ इंटरनेट पर विद्रोह और झूठ बोलने का एक अभियान चलाया जा रहा है.

इसके साथ ही शशि थरूर ने कहा, 'आज की तारीख में अगर सरकार मंगलयान के बारे में दावा कर रही है.. तो पूछो इसरो को किसने बनाया था? किसने फैसला किया कि यहां तक ​​कि एक गरीब भारतीय आकाश में जाने का लक्ष्य रखने की हिम्मत कर सकता है.. आईआईटी किसने बनाया जो सिलिकॉन घाटी में इतने सारे उज्ज्वल युवा छात्रों को भेजता है.'

उन्होंने कहा, 'गरीब देश में यह सब वैकल्पिक था... हमें भविष्य के भारत का निर्माण करने के लिए नींव रखना होगा.'

बता दें, इससे पहले शशि थरूर अपनी नई किताब 'द पैराडॉक्सिकल प्राइम मिनिस्टर' को लेकर सुर्खियां में आए थे. उस दौरान थरूर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला होला था. थरूर ने पीएम पर विवादित टिप्पणी की थी. थरूर ने दावा किया था कि इस किताब में जिस पत्रकार का जिक्र किया गया है, उस पत्रकार से एक अनाम आरएसएस सूत्र ने कहा था कि पीएम नरेंद्र मोदी शिवलिंग पर बैठे बिच्छू की तरह हैं.

उन्होंने कहा था, 'एक असाधारण रूपक है जिसका जिक्र RSS के एक सूत्र ने एक पत्रकार से किया था. मैंने उसका संदर्भ अपनी किताब में दिया है.' थरूर ने कहा, 'उसने कहा था कि मोदी शिवलिंग पर बैठे उस बिच्छू की तरह हैं, जिसे आप हाथ से हटा नहीं सकते और चप्पल से मार भी नहीं सकते.'

Advertisement

Published November 14th, 2018 at 00:01 IST

Whatsapp logo