अपडेटेड 7 August 2024 at 12:48 IST

बांग्लादेश की हिंसा पर कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद का बड़ा बयान, बोले- 'ऐसा भारत में भी हो सकता है'

सलमान खुर्शीद ने कथित तौर पर कहा कि बांग्लादेश में जो हो रहा है, वो भारत में भी हो सकता है। कांग्रेस नेता ने एक कार्यक्रम के दौरान ये टिप्पणी की।

Follow : Google News Icon  
Salman Khurshid
Salman Khurshid | Image: X

Salman Khurshid: भारत के पूर्व विदेश मंत्री और कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद ने कथित तौर पर आपत्तिजनक बयान दिया है। सलमान खुर्शीद बांग्लादेश के हालातों पर बयान दे रहे थे और इसी दौरान उन्होंने भारत को लेकर भी टिप्पणी की। मंगलवार को सलमान खुर्शीद ने कथित तौर पर कहा कि बांग्लादेश में जो हो रहा है, वो भारत में भी हो सकता है।

कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद मंगलवार को एक कार्यक्रमें शामिल हुए थे। पीटीआई के मुताबिक, कार्यक्रम में बोलते हुए पूर्व विदेश मंत्री ने कहा, 'कश्मीर में सब कुछ सामान्य लग सकता है। यहां सब कुछ सामान्य लग सकता है। हम जीत का जश्न मना रहे हैं, हालांकि कुछ लोगों का मानना ​​है कि 2024 की जीत या सफलता शायद मामूली थी, शायद अभी बहुत कुछ किया जाना बाकी है।' उन्होंने कहा कि सच्चाई यह है कि सतह के नीचे कुछ तो है। उन्होंने कहा, 'बांग्लादेश में जो हो रहा है, वह यहां भी हो सकता है... हमारे देश में फैलाव से चीजें उस तरह फैलने से बच जाती हैं, जिस तरह बांग्लादेश में फैली हैं।'

सलमान खुर्शीद ने शाहीन बाग का भी जिक्र किया

इसी दौरान सलमान खुर्शीद ने शाहीन बाग प्रदर्शन का भी जिक्र किया। राजद के राज्यसभा सांसद मनोज झा ने उसी कार्यक्रम में पहले शाहीन बाग को लेकर टिप्पणी की, जिसमें उन्होंने कहा, 'शाहीन बाग की सफलता को इसकी भव्यता के पैमाने पर नहीं मापा जाना चाहिए। याद रखें कि शाहीन बाग विरोध प्रदर्शन क्या था, जब संसद हार गई, तो सड़कें जीवंत हो गईं।' हालांकि सलमान खुर्शीद ने कहा कि ये आंदोलन विफल हुआ, क्योंकि विरोध प्रदर्शन में शामिल कई लोग अभी भी जेल में हैं।

खुर्शीद ने कहा कि 'आज देश में शाहीन बाग जैसा दूसरा आंदोलन नहीं हो सकता। अगर मैं कहूं कि शाहीन बाग विफल हो गया तो आपको बुरा लगेगा? हममें से बहुत से लोग मानते हैं कि शाहीन बाग सफल रहा। लेकिन मैं जानता हूं कि शाहीन बाग से जुड़े लोगों के साथ क्या हो रहा है। उनमें से कितने लोग अभी भी जेल में हैं? उनमें से कितने लोगों को जमानत नहीं मिल पा रही है? उनमें से कितने लोगों को बताया जा रहा है कि वे इस देश के दुश्मन हैं?'

Advertisement

यह भी पढ़ें: हम बांग्लादेश बना सकते हैं तो हिंदू भाई-बहनों को...रामदेव की चेतावनी

Advertisement

Published By : Dalchand Kumar

पब्लिश्ड 7 August 2024 at 12:48 IST