अपडेटेड 25 June 2024 at 22:13 IST
BIG BREAKING: लोकसभा में अब नई भूमिका में दिखेंगे राहुल गांधी, बनेंगे नेता विपक्ष
Opposition Leader: विपक्ष ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को लोकसभा में विपक्ष का नेता चुना है। INDI गठबंधन के घटक दलों के नेताओं की बैठक में यह फैसला लिया गया है।
- भारत
- 2 min read

Opposition Leader: लोकसभा स्पीकर चुनाव के बीच विपक्ष ने विपक्ष के नेता का ऐलान कर दिया है। अठारहवीं लोकसभा के लिए कांग्रेस नेता राहुल गांधी लोकसभा में विपक्ष के नेता होंगे। कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने इसकी घोषणा की है। INDI गठबंधन के घटक दलों के नेताओं की बैठक में यह फैसला लिया गया है। CPP अध्यक्ष ने प्रोटेम स्पीकर भर्तृहरि महताब को पत्र लिखकर राहुल गांधी को लोकसभा में विपक्ष के नेता के रूप में नियुक्त करने की जानकारी दी है।
राहुल गांधी इस बार उत्तर प्रदेश की रायबरेली लोकसभा क्षेत्र से निर्वाचित हुए हैं। उन्होंने मंगलवार को लोकसभा सदस्यता की शपथ ली। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने अंग्रेजी में शपथ ली। शपथ के वक्त उनके हाथ में संविधान की प्रति थी। उन्होंने शपथ लेने के बाद पोडियम से ‘जय हिंद, जय संविधान’ के नारे लगाये। राहुल गांधी ने दो सीटों अमेठी और वायनाड से चुनाव लड़ा था। बाद में उन्होंने रायबरेली को चुना और केरल की वायनाड सीट को छोड़ दिया।
7 सांसदों ने नहीं ली शपथ
विपक्ष ने राहुल गांधी के लोकसभा में नेता विपक्ष होने का ऐलान स्पीकर चुनाव से एक दिन पहले किया है। संसद सत्र के दूसरे दिन भी सांसदों को शपथ दिलाई गई। अब तक कुल 535 सांसद गोपनीयता की शपथ ले चुके हैं। 8 सांसद ऐसे हैं जिन्होंने अभी शपथ नहीं ली है। ऐसे में ये सांसद 26 जून को होने वाले लोकसभा स्पीकर में वोट भी नहीं डाल पाएंगे।
बुधवार को NDA और INDI गठबंधन के बीच लोकसभा स्पीकर का चुनाव होना है। लोकसभा अध्यक्ष पद के लिए सरकार और विपक्ष के बीच आम-सहमति नहीं बन पाई है। नॉमिनेशन की डेडलाइन से ठीक पहले विपक्ष की तरफ से कांग्रेस सांसद कोडिकुन्निल सुरेश ने अपना नामांकन दाखिल किया। इससे पहले NDA की तरफ से बीजेपी सांसद ओम बिरला ने अपना नॉमिनेशन फाइल किया था। आजाद भारत की इतिहास में यह तीसरी बार है, जब लोकसभा स्पीकर का चुनाव हो रहा है।
Advertisement
Published By : Sagar Singh
पब्लिश्ड 25 June 2024 at 21:34 IST