अपडेटेड 8 November 2021 at 10:22 IST
मनीष तिवारी ने उठाए अपनी ही पंजाब सरकार पर सवाल, पूछा- 'केंद्र द्वारा विस्तारित BSF अधिकार क्षेत्र को क्यों नहीं दी चुनौती'
मनीष तिवारी ने सोमवार को पंजाब सरकार (Punjab Govt) से पूछा कि उसने केंद्र सरकार द्वारा (बीएसएफ) के सीमावर्ती राज्यों में विस्तारित अधिकार क्षेत्र को चुनौती क्यों नहीं दी।
- भारत
- 2 min read

पंजाब के सीमावर्ती इलाकों में सीमा सुरक्षा बल (BSF) का अधिकार क्षेत्र बढ़ाने को लेकर जमकर राजनीति हो रही है। कांग्रेस (Congress) केंद्र सरकार के इस फैसले का विरोध कर रही है। इस बीच अब पंजाब से कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी (Congress leader Manish Tewari) ने चरणजीत सिंह चन्नी के नेतृत्व वाली अपनी ही पार्टी की सरकार पर सवाल उठाए हैं। कांग्रेस नेता मनीष तिवारी ने सोमवार को पंजाब सरकार (Punjab Govt) से पूछा कि उसने केंद्र सरकार द्वारा (बीएसएफ) के सीमावर्ती राज्यों में विस्तारित अधिकार क्षेत्र को चुनौती क्यों नहीं दी।
यह भी पढ़ें: कांग्रेस ने 7 सालों में आत्महत्या से 9.5 लाख मौतों को लेकर केंद्र पर बोला हमला, रणदीप सुरजेवाला ने कही ये बात
कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने ट्वीट किया, 'एक महीने के करीब हो गया है। अब केंद्र सरकार ने अधिसूचना द्वारा पंजाब में बीएसएफ के अधिकार क्षेत्र को 50 किलोमीटर तक बढ़ा दिया है। अब तक पंजाब सरकार द्वारा भारत के सर्वोच्च न्यायालय में अनुच्छेद 131 के तहत अधिसूचना को चुनौती क्यों नहीं दी गई है। क्या इसका विरोध मात्र सांकेतिकता है?'
केंद्र सरकार ने बढ़ाया BSF का अधिकार क्षेत्र
उल्लेखनीय है कि केंद्र सरकार ने इससे पहले अक्टूबर में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) को भारत-पाकिस्तान और भारत-बांग्लादेश सीमाओं के साथ अंतरराष्ट्रीय सीमा (आईबी) से भारतीय क्षेत्र के अंदर 50 किमी के क्षेत्र में तलाशी, संदिग्धों को गिरफ्तार करने और जब्त करने का अधिकार दिया था।
Advertisement
यह भी पढ़ें: केंद्रीय मंत्री निसिथ प्रमाणिक का ममता बनर्जी पर हमला, कहा- 'TMC ने ईंधन की कीमतों पर दोहरी भूमिका निभाई'
पहले बीएसएफ को केवल पंजाब, पश्चिम बंगाल और असम राज्यों में सिर्फ 15 किलोमीटर तक कार्रवाई करने का अधिकार था। बीएसएस के इस उत्तराधिकार को अब केंद्र या राज्य सरकारों से बिना किसी बाधा या अनुमति कार्रवाई करने के लिए 50 किमी तक बढ़ाया गया है।
Advertisement
हालांकि, पांच पूर्वोत्तर राज्यों- मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, नागालैंड और मेघालय में इसके अधिकार क्षेत्र में 20 किमी की कटौती की गई है, जहां इसका अधिकार क्षेत्र 80 किमी तक था। इसी तरह गुजरात में बीएसएफ का अधिकार क्षेत्र 80 से घटाकर 50 किमी कर दिया गया है। राजस्थान में, बीएसएफ का अधिकार क्षेत्र 50 किमी पर समान रहेगा।
Published By : Dalchand Kumar
पब्लिश्ड 8 November 2021 at 10:19 IST