अपडेटेड 5 May 2025 at 12:43 IST

राफेल पर नींबू-मिर्ची बांधकर विवादों में घिरे कांग्रेस नेता अजय राय की आई सफाई, कहा-रक्षा मंत्री की आंखे खोलने के लिए...

अपने बयान पर यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने कहा जब रक्षा मंत्री राफेल की डिलीवरी लेने गए तो उन्होंने राफेल पर नींबू-मिर्च लटका दी थी।

Follow : Google News Icon  
Ajay Rai given clarification on hanging lemon and chilli on Rafale
राफेल पर नींबू-मिर्ची बांधने पर अजय राय की आई सफाई | Image: ANI

उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय लड़ाकू विमान राफेल पर नींबू-मिर्ची वाली टिप्पणी को लेकर विवाद में घिर गए। यूपी से लेकर दिल्ली के सियासी गलियारों तक उनके बयान पर चर्चा शुरू हो गई। बीजेपी उनके बयान को लेकर कांग्रेस पर हमलावर है और इसे देशविरोधी मानसिकता का हिस्सा बता रही है। इस बीच विवादों में घिरने के बाद अजय राय अपने बयान पर सफाई दी है। मगर इस बार भी उनके निशाने पर BJP है।


जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को आतंकियों ने खूबसूरत बैसरन घाटी को जिस तरह खून से लहूलुहान कर दिया था उसे लेकर देश में आक्रोश है। हर एक देशवासी इसी इंतजार में है कि केंद्र की मोदी सरकार इस हमले का कब और कैसा बदला लेगी। सरकार ने इसकी तैयारी भी शुरू कर दी है। पाकिस्तान को आर्थिक रूप से कमजोर करने के बाद अब सैन्य कार्रवाई की तैयारी चल रही है। मगर कांग्रेस नेता अजय राय ने भारत की कार्रवाई में देरी को लेकर जिस तरह सवाल उठाए हैं वो निंदनीय है। अब विवादों में घिरने के बाद अपने ही बयान पर उन्होंने सफाई दी है।

मैंने राजनाथ सिंह की आंखे खोलने के लिए यह किया-अजय राय

अपने बयान पर यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने कहा, "पहलगाम में हमारे लोगों को मारने वालों को जवाब देने का समय आ गया है। जब रक्षा मंत्री राफेल की डिलीवरी लेने गए तो उन्होंने राफेल पर नींबू-मिर्च लटका दी। मैं बस उनकी आंखें खोलना चाहता था और उन्हें दिखाना चाहता था कि देश की जनता आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई चाहती है। आतंकवादियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए और उन्हें समर्थन देने वालों का खात्मा होना चाहिए। 

अजय राय ने क्यों लगाई थी राफेल में नींबू मिर्ची

बता दें कि इससे पहले रविवार को अजय राय ने एक 'खिलौना विमान' दिखाया, जिस पर राफेल लिखा हुआ है और उसमें नींबू-मिर्च लटकी हुई है। न्यूज एजेंसी ANI से बातचीत करते हुए अजय राय ने कहा, "देश में आतंकवादी गतिविधियां बढ़ गई हैं और इससे पूरा देश परेशान है। पहलगाम आतंकी हमले में हमारे नौजवानों की जान चली गई, लेकिन यह सरकार जो बहुत बातें करती है, कहती है कि आतंकवादियों को मिट्टी में मिला देंगे। आज आप राफेल लेकर आए हैं लेकिन उसे नींबू-मिर्च बांधकर खड़ा किया हुआ है। वे आतंकवादियों और उनके समर्थकों के खिलाफ कब कार्रवाई करेंगे?

Advertisement

अजय राय के इस विवादित बयान से यूपी ही नहीं देश की राजनीति में भी हलचल तेज हो गई है। उनके बयान पर सियासी पलटवार शुरू हो गया। बीजेपी कांग्रेस पर हमलावार है और अजय राय पर सेना का मजाक उड़ाने का आरोप लगाया है। इसे कांग्रेस की देशविरोधी मानसिकता का हिस्सा बताया। विवादों में घिरने के बाद अजय राय ने अपने पर सफाई देते हुए कहा कि वो बस पहलगाम हमले पर एक्शन चाहते हैं।

यह भी पढ़ें:  नींबू-मिर्ची लटकाकर अजय राय ने राफेल का उड़ाया मजाक तो BJP का पलटवार
 

Advertisement

Published By : Rupam Kumari

पब्लिश्ड 5 May 2025 at 12:30 IST