अपडेटेड 21 January 2024 at 16:41 IST
कांग्रेस के इस नेता ने राम मंदिर बनने का फुल क्रेडिट PM मोदी को दिया, जानिए क्या कहा
आचार्य प्रमोद ने कहा कि मोदी देश के प्रधानमंत्री ना होते तो मंदिर ना बन पाता। उन्होंने विपक्ष की तरफ से प्राण प्रतिष्ठा का न्योता ठुकराने जाने पर कटाक्ष किया।
- भारत
- 3 min read

Acharya Pramod Krishnam: राम मंदिर और प्राण प्रतिष्ठा पर कांग्रेस पार्टी के विरोध के बावजूद पार्टी के वरिष्ठ नेता आचार्य प्रमोद खुलकर समर्थन कर रहे हैं। उन्होंने एक बार फिर राम मंदिर का समर्थन किया है और इसका श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दिया है। आचार्य प्रमोद रविवार को जमकर पीएम मोदी की प्रशंसा करते हुए नजर आए।
कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद ने कहा कि अगर नरेंद्र मोदी देश के प्रधानमंत्री ना होते तो मंदिर नहीं बन पाता। उन्होंने इस दौरान कांग्रेस समेत कई विपक्षी दलों की तरफ से प्राण प्रतिष्ठा का न्योता ठुकराने जाने पर खूब कटाक्ष किया।
मंदिर का श्रेय पीएम मोदी को: आचार्य
राम मंदिर का श्रेय किसको देना चाहेंगे? इस सवाल पर आचार्य प्रमोद ने कहा कि मंदिर का निर्माण अदालत के फैसले से हुआ है। सुप्रीम कोर्ट ने इस पर फैसला दिया, फिर मंदिर का निर्माण शुरू हुआ। ये बात सच्चाई है कि निर्माण अदालत के फैसले से हुआ है, लेकिन अगर नरेंद्र मोदी देश के प्रधानमंत्री ना होते तो मंदिर नहीं बन पाता, मोदी की जगह अगर कोई और होता तो मंदिर का निर्माण नहीं हो पाता। इसलिए मैं राम मंदिर निर्माण और प्राण प्रतिष्ठा का श्रेय पीएम मोदी को देना चाहता हूं।
कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद ने कहा, 'कई सरकारें आईं, कई प्रधानमंत्री आए... लेकिन मोदी देश के पीएम नहीं होते तो राम मंदिर नहीं बनता।'
Advertisement
न्योता ठुकराने वालों को आचार्य का जवाब
उन्होंने आगे कहा, 'देश का विषय है कि राम के निमंत्रण को कोई ईसाई, पादरी, कोई मुसलमान भी नहीं ठुकरा सकता है। राम भारत की आत्मा हैं। राम के बिना भारत की कल्पना नहीं की जा सकती है। राम के निमंत्रण को ठुकराने का मतलब है कि भारतीय संस्कृति और सभ्यता का अपमान, भारत की अस्मिता और अस्तित्व को चुनौती देना।'
आचार्य प्रमोद ने कहा कि राम के बिना ना भारत की कल्पना की जा सकती है और ना भारत के लोकतंत्र की। उन्होंने आगे कहा कि महात्मा गांधी जी ने रामराज्य का सपना देखा था। बापू की कांग्रेस पार्टी राम विरोधी नहीं हो सकती है। मेरी सभी दलों से अपील है कि आप भाजपा से लड़ो, राम, सनातन और भारत से मत लड़ो।
Advertisement
आचार्य प्रमोद ने पीएम मोदी की सराहना की
पीएम मोदी के प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान पर आचार्य प्रमोद ने कहा कि इस देश में पीएम नेहरू से लेकर आज तक जितने पीएम हुए हैं, उन्होंने संकल्प को सिद्ध करने के लिए इतनी साधना नहीं की। मैं इस पुण्य कार्य के लिए नरेंद्र मोदी की सराहना करता हूं।
अयोध्या आकर पुण्यों का फल मिला: आचार्य
प्राण प्रतिष्ठा के लिए अयोध्या जाने पर आचार्य ने कहा कि मेरे सौभाग्य का विषय है कि मुझे प्राण प्रतिष्ठा का न्योता मिला, अयोध्या को देखकर ऐसा लग है कि ये मेरे कई जन्मों के पुण्य का फल है। जो अयोध्या आए हैं, उन्हें बधाई, जो अपने घरों पर कार्यक्रम को देखेंग, उन्हें बधाई और जो नहीं आ रहे हैं, उनके लिए भगवान से प्रार्थना करता हूं उन्हें सद्बुद्धि दे।
उन्होंने कहा कि अंधेरे और उजाले में जो फर्क होता है, वही फर्क पुरानी और आज की अयोध्या में देखने को मिल रहा है।
यह भी पढ़ें: कड़ी तपस्या से गुज रहे PM Modi, Ram भक्ति में लीन Modi
Published By : Amit Bajpayee
पब्लिश्ड 21 January 2024 at 15:55 IST