अपडेटेड 8 July 2024 at 15:58 IST
राम निवास रावत के मोहन कैबिनेट में शामिल होने पर भड़की कांग्रेस, दल बदल के तहत की कार्रवाई की मांग
हेमंत कटारे ने कहा कि राम निवास रावत को मंत्री पद की शपथ लेने से पहले पार्टी से इस्तीफा देना चाहिए था। हमने अध्यक्ष को रावत के सस्पेंशन का आवेदन दिया था।
- भारत
- 2 min read

मध्य प्रदेश में मंत्रिमंडल विस्तार के तहत राम निवास रावत ने मंत्री पद की शपथ ली। रावत के मंत्री बनते ही मध्य प्रदेश की सियासत में आरोपों का नया दौर शुरु हो गया है। कांग्रेस ने राम निवास रावत के मंत्रिमंडल में शामिल होने पर सवाल उठाए हैं।
उपनेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे ने आरोप लगाया कि राम निवास रावत कांग्रेस विधायक रहते मंत्री पद की शपथ कैसे ले सकते है? उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर से मांग की है कि दल-बदल कानून के तहत राम निवास रावत पर कार्रवाई होनी चाहिए।
कांग्रेस ने की कार्रवाई की मांग
हेमंत कटारे ने कहा कि राम निवास रावत को मंत्री पद की शपथ लेने से पहले पार्टी से इस्तीफा देना चाहिए था। हमने अध्यक्ष को रावत के सस्पेंशन का आवेदन दिया था। अब तो साफ हो गया कि वो बीजेपी में है, और अब मंत्री भी हैं, ऐसे में अध्यक्ष को दल बदल के तहत कार्रवाई करनी चाहिए।
Advertisement
मोहन कैबिनेट में शामिल हुए राम निवास रावत
भाजपा नेता रामनिवास रावत ने मध्य प्रदेश मंत्रिमंडल में मंत्री पद की शपथ ली। इस दौरान मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव भी मौजूद रहे। शपथ लेने पर रामनिवास रावत ने कहा कि मैं मुख्यमंत्री और पूरी पार्टी का बहुत धन्यवाद करता हूं। मुझे जो भी कार्यभार दिया जाएगा मैं उसका पूरी निष्ठा के साथ निर्वहन करूंगा।
Advertisement
रामनिवास रावत को मेरी शुभकामनाएं- प्रह्लाद सिंह पटेल
भाजपा नेता रामनिवास रावत के मध्य प्रदेश मंत्रिमंडल में मंत्री पद की शपथ लेने पर मध्य प्रदेश सरकार में मंत्री प्रह्लाद सिंह पटेल ने कहा कि आज रामनिवास रावत ने मध्य प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली है। एक अनुभवी नेता मध्य प्रदेश के विकास में अपनी भागदारी निभाएंगे, उनको मेरी शुभकामनाएं।
Published By : Deepak Gupta
पब्लिश्ड 8 July 2024 at 15:58 IST