अपडेटेड 18 February 2025 at 17:45 IST

महाकुंभ को मृत्यु कुंभ बताने पर संग्राम, BJP ने दी चुनौती- ममता मुसलमानों के खिलाफ एक शब्द बोलकर दिखाएं, सिर तन से जुदा...

बीजेपी नेता आर पी सिंह ने ममता बनर्जी के इस बयान पर उन्हें चुनौती देते हुए कहा कि अगर ये किसी मुसलमान के धार्मिक कार्यक्रम को ऐसा बोलकर दिखातीं तो...

Follow : Google News Icon  
rp-singh-mamata-benerjee
महाकुंभ को मृत्यु कुंभ बताने पर संग्राम, BJP ने दी चुनौती- ममता मुसलमानों के खिलाफ एक शब्द बोलकर दिखाएं, सिर तन से जुदा... | Image: Facebook/ANI

Ruckuss on Mamata Benerjee Statement: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने विधानसभा सत्र में महाकुंभ को 'मृत्यु कुंभ' कह दिया है। अब उनके इस विवादित बयान पर भारतीय जनता पार्टी ने पलटवार किया है। बीजेपी नेता आर पी सिंह ने ममता बनर्जी के इस बयान पर उन्हें चुनौती देते हुए कहा कि अगर ये किसी मुसलमान के धार्मिक कार्यक्रम को ऐसा बोलकर दिखातीं तो आदेश तुरंत आ जाएगा सर तन से जुदा... बीजेपी नेता ने ममता के साथ पूरे विपक्ष को महाकुंभ की आलोचना करने के मामले में आड़े हाथों लिया। 

बीजेपी नेता आर पी सिंह ने विपक्षी नेताओं द्वारा महाकुंभ को लेकर की जा रही विवादित टिप्पणियों पर कहा कि अब ममता बनर्जी कुंभ को मृत्यु कुंभ बोल रही है उससे पहले अखिलेश यादव प्रश्न उठा चुके हैं उससे पहले कई नेता महाकुंभ को लेकर अलग प्रकार से टिप्पणी दे चुके हैं सनातन पर यह लोग हमला बोलते हैं ममता बनर्जी को चुनौती देता हूं एक शब्द वह आज मुसलमान खिलाफ बोलकर दिखाएं एक शब्द किसी मुसलमान की रीति के खिलाफ बोलकर दिखाएं नहीं बोल पाएंगे क्योंकि उन्हें लगता है सनातन पर बोलने से मुसलमान को खुश कर देंगे अगर किसी प्रकार से एक शब्द मुसलमान की रीति के खिलाफ या उनके त्यौहार के बारे में बोलेंगे तो तुरंत आदेश सर तन से जुदा का हो जाएगा।

ममता ने विधानसभा में कहा ये महाकुंभ नहीं 'मृत्यु कुंभ'

तृणमूल कांग्रेस की मुखिया और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी महाकुंभ को लेकर विवादित बयान दे दिया है। ममता बनर्जी ने हालिया महाकुंभ में आए श्रद्धालुओं में हुई भगदड़ की वजह से मौतों को लेकर ममता बनर्जी ने यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधा। ममता बनर्जी ने भगदड़ में हुई मौतों का हवाला देते हुए महाकुंभ को मृत्युकुंभ बता दिया है। उन्होंने सीएम योगी पर निशाना साधते हुए कहा कि महाकुंभ में आने वाले खास लोगों को VIP सुविधाएं दी जा रही हैं लेकिन वहां गरीबों और आम लोगों को इन सुविधाओं से वंचित रखा जा रहा है। 

बीजेपी नेता केके शर्मा का ममता बनर्जी पर हमला

बीजेपी नेता केके शर्मा ने महाकुंभ को लेकर सीएम ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए कहा कि इंडिया गठबंधन और ममता बनर्जी ने महाकुंभ को लेकर विवादित दिया है। ममता बनर्जी का बयान हिन्दू धर्म को मानने वाले लोगों की आस्था पर गहरा कुठाराघात है। इस तरह का बयान लोगों की आस्थाओं को चोट पहुंच रहा है। इस तरह के बयानों की बीजेपी भर्त्सना करती है। ये मुस्लिम तुष्टिकरण के लिए दिया गया बयान है। 

Advertisement

भगदड़ में हुई मौतों पर ममता ने योगी पर साधा निशाना

ममता ने बनर्जी ने मंगलवार को पश्चिम बंगाल विधानसभा में यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधते हुए कहा कि ऐसे बड़े आयोजन से पहले आपको एक सुनिश्चित योजना बनानी चाहिए थी। महाकुंभ में हुई भगदड़ के बाद आपने बिना पोस्टमार्टम करवाए ही शवों को पश्चिम बंगाल भेज दिया अब जब आपसे मुआवजे की मांग की जाएगी तो आप कहेंगे कि इन लोगों की हार्ट अटैक से मौत हो गई और ऐसे में ये मुआवजे के हकदार नहीं हैं। ममता ने सीएम योगी पर हमला जारी रखते हुए आगे कहा कि आप देश को बांटने के लिए धर्म बेचते हैं। हमने अपने यहां लाए गए शवों के पोस्टमॉर्टम करवाए क्योंकि आपने बिना डेथ सर्टिफिकेट जारी किए ही शवों को भेज दिया था। अब इन लोगों को मुआवजा कैसे मिलेगा?

यह भी पढ़ेंः West Bengal : ममता ने किया महाकुंभ का अपमान, कहा-'ये मृत्यु कुंभ है'

Published By : Ravindra Singh

पब्लिश्ड 18 February 2025 at 17:28 IST