अपडेटेड 15 July 2022 at 23:29 IST

सीएम योगी का नजर आया अलग अंदाज; सांसद रवि किशन का भाषण सुन जमकर लगाए ठहाके

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का गोरखपुर दौरा काफी यादगार बन गया है। दरअसल हमेशा गंभीर नजर आने वाले सीएम योगी इस दौरान खिल-खिलाकर हंसते नजर आए।

Follow : Google News Icon  
| Image: self

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का गोरखपुर दौरा काफी यादगार बन गया है। दरअसल हमेशा गंभीर नजर आने वाले सीएम योगी इस दौरान खिल-खिलाकर हंसते नजर आए। मौका था गोरखपुर के कोटेदारों का CSC (कॉमन सर्विस सेंटर) के उद्घाटन का। इस बीच सांसद रवि किशन का भाषण सुनकर सीएम योगी ठहाके लगाकर जोर-जोर से हंसने लगे। 

हमेशा गंभीर रहने वाले सीएम का ये अंदाज देख लोग भी अपनी हंसी रोक नहीं पाए। कार्यक्रम के दौरान सांसद रवि किशन का भाषण अंग्रेजी से शुरू हुआ जिसके बाद उन्होंने भोजपुरी में अपने परिचित अंदाज में भाषण खत्म किया। इस बीच कई बार सीएम योगी उनकी बातें सुनकर अपनी हंसी रोक नहीं पाए। तकरीबन 15 मिनट तक सीएम हंसते रहे उनकी आंखों में आंसू तक नजर आने लगे। 

सीएम का ये वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। सीएम योगी गोरखपुर में कई विकास कार्यों का उद्घाटन किया। जिनमें मानसरोवर मंदिर के भी विकासकार्य शामिल हैं। सीएम योगी ने कोटेदारों को भी बड़ी सौगात दी है। सीएम योगी ने खजाना खोलते हुए कोटेदारों का लाभांश प्रति क्विंटल 70 से बढ़कर 90 रुपए कर दिया है। इस लाभांश वृद्धि से सरकार के खजाने पर करीब 200 करोड़ रुपये का वार्षिक व्यय भार पड़ेगा। इस अवसर पर सीए योगी आदित्यनाथ ने कहा कि ने राज्य सरकार जल्द ही प्रदेश भर की सभी उचित दर की दुकानों को अपग्रेड करने जा रही है। इससे कोटेदार और सशक्त बनेंगे और राशन वितरण के साथ अन्य सुविधाओं का लाभ आमजन को और जल्दी से प्राप्त होगा।

सीएम ने इस दौरान कहा कि -"कोटेदार आम जन के लिए कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) के माध्यम से e-Stamp, आय तथा जाति प्रमाण पत्र आदि से जुड़ी सुविधाओं को आगे बढ़ा सकेंगे, इसके लिए कोटेदारों को आवश्यक ट्रेनिंग दी जाएगी।" 

Advertisement

इसे भी पढ़ें- बिहार 'गज़वा-ए-हिंद' का प्लॉटर्स चैट आया सामने; पाक नंबर और '2023 में जिहाद' का जिक्र

इसे भी पढ़ें- Kerur Violence: महिला ने फेंके सिद्धारमैया के दिए मुआवजे के रुपए; बोलीं- 'न्याय चाहिए, पैसा नहीं'

Advertisement

इसे भी पढ़ें- महबूबा मुफ्ती की बहन रुबैया सईद कोर्ट में हुई पेश; 1989 के अपहरण मामले में की यासीन मलिक की पहचान

Published By : Lipi Bhoi

पब्लिश्ड 15 July 2022 at 23:29 IST