sb.scorecardresearch

Published 16:05 IST, August 29th 2024

CM योगी ने कानपुर की जनता का जताया आभार, बोले- 'रोजगार मेला और विकास के वादे के साथ BJP रही सफल'

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कानपुर के नागरिकों का दिल से आभार व्यक्त किया है। बोले- रोजगार मेला और विकास के वादे के साथ BJP को सफलता मिली है।

Reported by: Nidhi Mudgill
Follow: Google News Icon
  • share
Chief Minister Yogi Adityanath
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ | Image: @myogiadityanath

CM Yogi Adityanath News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कानपुर के नागरिकों का दिल से आभार व्यक्त किया है। सीएम योगी ने कहा कि, 'जिन्होंने लोकसभा चुनावों में बीजेपी के प्रत्याशियों को विजयी बनाकर भेजा है, यह समर्थन राज्य में डबल इंजन सरकार द्वारा किए गए सुशासन, कानून व्यवस्था और सुरक्षा के प्रति जनता के विश्वास को दर्शाता है।

सीएम योगी ने कहा कि युवाओं के सपनों को साकार करने के लिए कानपुर में 50 कंपनियों ने रोजगार मेला और लोन मेला आयोजित किया, जिससे नौजवानों को अपने भविष्य को संवारने का अवसर मिलेगा। मुख्यमंत्री ने 2017 से पहले की अराजकता और असुरक्षा को याद दिलाते हुए कहा कि उस समय प्रदेश दंगों और महिलाओं की असुरक्षा से जूझ रहा था, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इन समस्याओं को समझा और प्रदेश को नई दिशा दी।

सीएम योगी का समाजवादी पार्टी पर हमला

मुख्यमंत्री ने कांग्रेस के कार्यकाल के दौरान भ्रष्टाचार के प्रतीक बन चुके लाल इमली इमारत के पुनरुद्धार का भी वादा किया। उन्होंने समाजवादी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि उनके शासनकाल में गुंडागर्दी और अराजकता का बोलबाला था, लेकिन अब ऐसा नहीं है। उन्होंने चेतावनी दी कि जो भी युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ करेगा, उसे सख्त सजा दी जाएगी।

कानपुर के लिए बड़ा ऐलान 

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को सीसामऊ विधानसभा क्षेत्र में स्थित जीआईसी मैदान पर जनता को संबोधित करते हुए कानपुर के लिए बड़ा ऐलान किया। उन्होंने कहा कि कानपुर की पहचान लालइमली एक बार फिर चलेगी। कई सालों से बंद इस लालइमली का पुनरुद्धार किया जाएगा। 

इसके लिए जल्द ही बड़ा बजट पास किया जाएगा। जिससे सैकड़ों युवाओं को रोजगार के अवसर भी मिलेंगे और पूरी दुनिया में एक बार फिर कानपुर की पहचान बढ़ेगी। वहीं, सपा नेता इरफान सोलंकी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि जिस दिन कानपुर में राष्ट्रपति थे उस दिन सपा विधायक दंगे की साजिश रच रहा था, आज वो अपने किए की सजा भुगत रहा है।

यह भी पढ़ें : हरियाणा विधानसभा चुनाव: कुमारी शैलजा बोलीं- 'मुख्यमंत्री के चेहरे पर आलाकमान का होगा फाइनल फैसला'

यह भी पढ़ें : Mukesh Ambani लोगों को देंगे दिवाली गिफ्ट! लॉन्च किया Jio AI Cloud, मिलेगा 100 GB फ्री स्टोरेज

Updated 22:41 IST, August 29th 2024