अपडेटेड 6 April 2024 at 09:31 IST

जो समाज के लिए बनेगा खतरा उसका राम नाम सत्य तय है...UP में सीएम योगी की अपराधियों को ललकार

यूपी के सीएम योगी ने एक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि जो भी समाज के लिए खतरा बनेगा उसका राम नाम सत्य तय है।

Follow : Google News Icon  
CM Yogi Adityanath will lead BJP's Lok Sabha elections campaign with first mega rally in Mathura.
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ | Image: ANI

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक बार फिर से अपराधियों और गुंडों को कड़ी चेतावनी दी है। यूपी सीएम ने कहा कि जो भी समाज की सुरक्षा के लिए खतरा बनेगा, उसका 'राम नाम सत्य' तय है। 5 अप्रैल, शुक्रवार को भाजपा के लोकसभा प्रत्याशी सतीश कुमार गौतम के लिए अलीगढ़ में चुनावी रैली निकाली गई। इस दौरान यूपी के सीएम योगी भी इस रैली में शामिल हुए। रैली को संबोधित करते हुए सीएम ने ये बात कही।

सीएम योगी ने कहा, "किसी ने कभी नहीं सोचा था कि बेटियां और व्यापारी रात में बिना किसी चिंता के बाहर निकल सकते हैं। हम बेटियों और व्यापारियों की सुरक्षा के लिए 'राम नाम सत्य' सुनिश्चित करते हैं। हम भगवान राम के नाम का जाप करते हुए अपना जीवन जीते हैं। राम के बिना कुछ भी संभव नहीं है, लेकिन जब कोई समाज की सुरक्षा के लिए खतरा पैदा करता है, तो 'राम नाम सत्य' भी निश्चित है।''

सीएम योगी ने वोटिंग के महत्व पर दिया जोर

उन्होंने प्रदेश की लगातार प्रगति और विकास के लिए वोटिंग के महत्व पर जोर दिया। सीएम योगी ने कहा, "10 साल पहले जो सपना था वह अब हकीकत बन रहा है, और यह आपके वोट के मूल्य के कारण हो रहा है। एक गलत वोट देश को भ्रष्टाचार की गहराई में ले जाता। पहले अराजकता, कर्फ्यू और कानूनों का उल्लंघन थी। हमारी बेटियां और हमारे युवा खतरे में थे।"

सीएम योगी ने की PM मोदी के नेतृत्व की सराहना

सीएम योगी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व की सराहना की और उन्हें देश भर में चल रहे बुनियादी ढांचे के विकास का श्रेय दिया। उन्होंने कहा कि जब आपने मोदी जी को अपना वोट दिया, तो यह मोदी के नाम के तहत है, आपने अपने भविष्य की गारंटी सुनिश्चित की। चाहे वह विश्व स्तरीय संरचनाएं हों, राजमार्ग हों, हवाई अड्डे हों, रक्षा कॉरिडोर हों, मेडिकल कॉलेज हों या यूनिवर्सिटी हों, वे सभी बनाए जा रहे हैं।" 

Advertisement

इसे भी पढ़ें: Ramayana: सेट से लीक हुईं अरुण गोविल और लारा दत्ता की तस्वीरें, भड़के नितेश तिवारी, लिया बड़ा फैसला

Published By : Kanak Kumari Jha

पब्लिश्ड 6 April 2024 at 07:43 IST