अपडेटेड 4 February 2024 at 23:33 IST
'एक राष्ट्र एक चुनाव' समिति की बैठक में हिस्सा लेंगी ममता बनर्जी, दिल्ली में इस दिन मीटिंग
INDI गठबंधन, खासतौर पर कांग्रेस से तनाव के बीच पश्चिम बंगाल की CM ममता बनर्जी दिल्ली आने वाली हैं। दरअसल वो 'एक राष्ट्र एक चुनाव' समिति की बैठक में शामिल होंगी।
- भारत
- 2 min read

CM Mamata Banerjee Will Be Part of 'One nation one election' Committee Meeting: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ‘एक राष्ट्र एक चुनाव’(One nation one election) समिति की बैठक में हिस्सा लेंगी। CM ममता बनर्जी सोमवार, 5 फरवरी को राज्य के बजट सत्र के उद्घाटन के बाद दिल्ली पहुंचेंगी और मंगलवार, 6 फरवरी को बैठक में शामिल होंगी।
‘एक साथ चुनाव’ की अवधारणा से असहमति व्यक्त करते हुए बनर्जी ने पिछले महीने उच्च-स्तरीय समिति को पत्र लिखा था, जिसमें उन्होंने कहा था कि ये भारत की संवैधानिक व्यवस्था की बुनियादी संरचना के खिलाफ होगा, हालांकि राज्य के लिए केंद्रीय निधि जारी करने की मांग को लेकर आयोजित धरने के दौरान बनर्जी ने कहा कि वो 'एक राष्ट्र एक चुनाव' को लेकर होने वाली बैठक के लिए दिल्ली जाएंगी।
बनर्जी ने एक बयान में कहा कि उन्होंने एक विशेषज्ञ समिति बनाई है और उस पर उनकी राय मांगी है। विपक्षी दलों के INDI गठबंधन में बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस (TMC) और कांग्रेस के बीच संबंधों में तनाव के बीच ममता दिल्ली की यात्रा करने वाली हैं। बनर्जी के हालिया बयानों से पता चला है कि TMC पश्चिम बंगाल में लोकसभा चुनाव अकेले लड़ेगी। उन्होंने इस पर भी संदेह जताया है कि कांग्रेस आम चुनावों में देश भर में 40 सीटों पर जीत हासिल कर पाएगी।
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने एक बयान में कहा-
Advertisement
मैं एक दिन के लिए दिल्ली जाऊंगी, लेकिन राजनीति के लिए नहीं। 5 फरवरी की शाम को मैं दिल्ली जाऊंगी और 6 फरवरी को दोपहर में समिति की बैठक में हिस्सा लेने के बाद लौट आऊंगी। राज्य का बजट 8 फरवरी को विधानसभा में पेश किया जाएगा।
बता दें कि पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के नेतृत्व वाली समिति को मौजूदा संवैधानिक ढांचे को ध्यान में रखते हुए लोकसभा, राज्य विधानसभाओं, नगरपालिकाओं और पंचायतों के चुनाव एक साथ कराने की गुंजाइश का पता लगाने और सिफारिशें पेश करने के लिए कहा गया है।
ये भी पढ़ें- 'नवाबों के शहर घूमाने गए हैं... चोरों का इलाज होगा', कांग्रेस विधायकों पर सम्राट चौधरी का तंज
Advertisement
(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)
Published By : DINESH BEDI
पब्लिश्ड 4 February 2024 at 23:33 IST