अपडेटेड 2 January 2025 at 19:31 IST

'लालू जी कितने सपने देखें, वो मुंगेरी लाल के हसीन...', नीतीश को महागठबंधन में आने के ऑफर पर आई फडणवीस की प्रतिक्रिया

CM देवेंद्र फडणवीस ने RJD प्रमुख लालू यादव के नीतीश को ऑफर वाले बयान पर कहा कि लालू जी वो हसीन सपने देख रहे हैं जो कभी पूरे नहीं होंगे।

Follow : Google News Icon  
Devendra Fadnavis
Devendra Fadnavis | Image: ANI

बिहार में इस साल विधानसभा चुनाव (Assembly Election) होने हैं। चुनाव से पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) को लेकर सियासत गरमा गई है। उन्हें लेकर राजनीतिक गलियारों में कई तरह के कयास भी लग रही है। इस बीच RJD सुप्रीमो लालू यादव के बयान ने इस चर्चा को और हवा दे दी है। लालू पुराने सारे गिला-शिकवा भूलकर नीतीश के स्वागत की बात कह रहे हैं। अब उनके बयान पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (CM Devendra Fadnavis) की प्रतिक्रिया आई हैं।


बिहार विधानसभा चुनाव नीतीश किसके पाले से लड़ेंगे इसे लेकर बयानबाजी शुरू हो गई है। पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ( Tejashwi Yadav ) ने पहले बयान जारी कर साफ कर दिया था कि महागठबंधन में नीतीश के लिए अब दरवाजे बंद रहेंगे और उनके विदाई का भी समय आ गया है। मगर बुधवार (1 जनवरी) को आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने नीतीश कुमार को लेकर ऐसा बयान दिया की बिहार की राजनीतिक गलियारे में सरगर्मी बढ़ गई। लालू ने कहा कि नीतीश के लिए दरवाजे खुले हुए हैं।

लालू मुंगेरी लाल के हसीन सपने देख रहें है-फडणवीस

अब लालू यादव के बयान पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा, लालू जी चाहे कितने भी हसीन सपने देख लें, वे मुंगेरी लाल के हसीन सपने ही रहेंगे, वह पूरे नहीं होंगे। नीतीश जी NDA के साथ हैं और वो साथ रहेंगे।

लालू यादव ने नीतीश को लेकर क्या कहा?

बता दें कि लालू यादव ने नीतीश कुमार की महागठबंधन में वापसी से जुड़े सवालों के जवाब देते हुए कहा कि 'उनके लिए दरवाजे खुले हुए हैं। नीतीश कुमार को भी खोलकर रखने चाहिए। वह साथ आएंगे तो उन्हें ले लेंगे। नीतीश कुमार को शोभा नहीं देता है... भाग जाते हैं। फिर आएंगे तो रख लेंगे। माफ कर देंगे। माफ करना ही हमारा फर्ज है।' अब उनके इस बयान पर JDU की तरफ से पलटवार किया गया है।

Advertisement

नीतीश को लेकर RJD में कन्फ्यूजन

बता दें कि एक तरफ लालू यादव सीएम नीतीश को खुला ऑफर दे रहे हैं तो दूसरी तरह लालू के बेटे और बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कहा था कि नए साल पर नीतीश चाचा की विदाई तय है। RJD नेता नए साल में नई सरकार बनाने का दावा भी कर चुके हैं। तेजस्वी ने तो यहां तक कह दिया था कि साल 2025 नीतीश की विदाई तय है। मौजूदा हालात को देखते हुए यह कहा जा सकता है कि आरजेडी में नीतीश की वापसी को लेकर कन्फ्यूजन की स्थिति चल रही है। बाप और बेटे के बयान में ही विरोधाभास नजर आ रहा है। अब देखना होगा कि क्या नीतीश फिर पलटी मारेंगे या फिर NDA के साथ मजबूती से चुनाव लड़ेंगे। 

यह भी पढ़ें: Bihar: 'हमलोग NDA में हैं और मजबूती से...', नीतीश को महागठबंधन में आने के ऑफर वाले सवाल पर भड़के करीबी ललन सिंह

Advertisement

Published By : Rupam Kumari

पब्लिश्ड 2 January 2025 at 19:28 IST