अपडेटेड 3 February 2024 at 10:51 IST
केजरीवाल के घर फिर पहुंची दिल्ली क्राइम ब्रांच की टीम, विधायकों को खरीदने के आरोपों पर जांच
अरविंद केजरीवाल ने आरोप लगाए कि AAP के 7 विधायकों को खरीदने की कोशिश की गई। इन आरोपों की जांच के लिए दिल्ली क्राइम ब्रांच टीम केजरीवाल के घर पर पहुंची है।
- भारत
- 3 min read

Delhi News: दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल अभी बड़ी मुसीबत में फंस गए हैं। पिछले दिनों अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) और उनकी पार्टी के नेताओं ने आरोप लगाए कि दिल्ली में सरकार को गिराने की कोशिश की जा रही है। उनके 7 विधायकों को खरीदने की कोशिश की गई और 25-25 करोड़ रुपये का ऑफर दिया गया। इन आरोपों के बाद मामले पर संज्ञान दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच (Delhi Crime Branch) ने ले लिया है और केजरीवाल के घर पर कथित तौर पर सबूत मांगने के लिए एक टीम पहुंच गई है।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पहले से ही तथाकथित शराब घोटाले में ईडी जांच का सामना कर रहे हैं। केंद्रीय जांच एजेंसी ईडी बार-बार केजरीवाल को पूछताछ के लिए नोटिस भेज रही है। अभी तक 5 नोटिस दिल्ली के सीएम को भेजे जा चुके हैं, लेकिन केजरीवाल पेश नहीं हुए हैं। इसी बीच अब केजरीवाल के आरोपों की ही जांच क्राइम ब्रांच ने शुरू की है।
दिल्ली पुलिस कल केजरीवाल को नहीं दे पाई नोटिस
दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच टीम शुक्रवार को ही दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल और मंत्री आतिशी के आवास पर नोटिस देने गई थी। सूत्र बताते हैं कि केजरीवाल और आतिशी दोनों ही अपने-अपने आवास पर नहीं थे। ऐसे में दिल्ली पुलिस बिना कोई नोटिस दिए चली गई।
Advertisement
केजरीवाल के आवास पर आज फिर पहुंची टीम
अब शनिवार की सुबह क्राइम ब्रांच टीम फिर से अरविंद केजरीवाल के आवास पर पहुंची है। सूत्र बताते हैं कि दिल्ली क्राइम ब्रांच सीएम केजरीवाल को नोटिस देकर सबूत मांगेगी। दिल्ली की मंत्री आतिशी को भी जांच में शामिल होने का नोटिस दिया जाएगा।
क्या है पूरा मामला?
आम आदमी पार्टी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके बीजेपी के ऊपर 7 विधायकों को 25-25 करोड़ में खरीदने का आरोप लगाया था। दिल्ली की मंत्री आतिशी ने बीते सोमवार को मीडिया के सामने बयान देकर बीजेपी पर आरोप लगाया था और कहा था कि समय आने पर सबूत भी देंगे। आतिशी ने इस पूरे मामले को 'ऑपेरशन लोटस 2.0' का नाम दिया था। पहले भी आम आदमी पार्टी बीजेपी पर उनके विधायकों को खरीदने की कोशिश का आरोप लगा चुकी थी।
Advertisement
Published By : Amit Bajpayee
पब्लिश्ड 3 February 2024 at 10:23 IST