Published 17:16 IST, September 30th 2024
खड़गे के बयान पर बवाल में चिराग की एंट्री, कहा- स्वास्थ्य का इस्तेमाल राजनीति के लिए, ये कैसी सोच
Chirag Paswan on Mallikarjun Kharge: कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के बयान पर केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने पलटवार किया है।
Chirag Paswan on Mallikarjun Kharge: कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के बयान पर बवाल मच गया है। बीजेपी की ओर से लगातार उन पर पलटवार किया जा रहा है। इस बीच केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने भी खड़गे को घेरा है। कांग्रेस अध्यक्ष ने रविवार, 29 सितंबर को एक रैली के दौरान तबीयत बिगड़ने से पहले पीएम नरेंद्र मोदी को घेरा था। खड़गे ने यहां तक कह दिया कि वो प्रधानमंत्री मोदी को सत्ता से हटाए जाने से पहले नहीं मरेंगे। खड़गे की इसी टिप्पणी पर अब चिराग ने पलटवार किया है।
केंद्रीय मंत्री और लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के अध्यक्ष चिराग पासवान ने मल्लिकार्जुन खड़गे की टिप्पणी पर सवाल खड़े किए और पूछा कि अपने स्वास्थ्य का इस्तेमाल राजनीति के लिए करना... ये कैसी सोच है? चिराग पासवान कहते हैं, 'आदरणीय खड़गे जी उम्र, रुतबे और तजुर्बे में मुझसे बहुत बड़े हैं। उनके अनुभव का हम सब सम्मान करते हैं। कई युवा नेता उनसे सीख लेने का काम करते हैं, ऐसे में इस तरीके की भाषा का इस्तेमाल करना... कल हम लोग उनके स्वास्थ्य को लेकर चिंतित थे। एक ओर प्रधानमंत्री फोन करके उनके स्वास्थ्य की जानकारी ले रहे थे और वहीं दूसरी ओर वो प्रधानमंत्री के कुर्सी से हटने की राजनीतिक बात कर रहे हैं। आप अपने स्वास्थ्य का इस्तेमाल राजनीति के लिए कर रहे हैं ये कैसी सोच है?'
अमित शाह ने खड़गे को घेरा
वहीं इससे पहले गृहमंत्री अमित शाह ने मल्लिकार्जुन खड़गे की पीएम मोदी के खिलाफ की गई टिप्पणी को लेकर निशाना साधा था। शाह ने खड़गे की टिप्पणी को घृणित और अपमानजनक बताय। शाह ने 'X' पर एक पोस्ट में लिखा- ‘कल कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने अपने भाषण में खुद, अपने नेताओं और अपनी पार्टी से भी बढ़कर अभद्र भाषा का प्रयोग किया। उन्होंने अपनी कटुता का परिचय देते हुए प्रधानमंत्री मोदी को अपने निजी स्वास्थ्य के मामले में अनावश्यक रूप से घसीटते हुए कहा कि वो प्रधानमंत्री मोदी को सत्ता से हटाकर ही दम लेंगे।’
खड़गे ने क्या कहा था?
जम्मू-कश्मीर में रविवार को एक चुनावी रैली के दौरान मल्लिकार्जुन खड़गे भीड़ को संबोधित करते हुए लगभग बेहोश हो गए। जैसे तैसे उन्होंने बोलने की ताकत जुटाई और टिप्पणी की कि नरेंद्र मोदी को सत्ता से बेदखल होते देखने से पहले वो मरेंगे नहीं। खड़गे ने अपना भाषण फिर से शुरू करते हुए कहा, 'मैं 83 साल का हूं। मैं इतनी जल्दी नहीं मरने वाला हूं। मैं तब तक जीवित रहूंगा जब तक प्रधानमंत्री मोदी सत्ता से नहीं हट जाते।' उन्होंने कहा, 'मैं बात करना चाहता था। लेकिन चक्कर आने के कारण मैं बैठ गया हूं। कृपया मुझे माफ करें।' इसके बाद खड़गे जांच के लिए कठुआ जिला अस्पताल गए।
PM मोदी ने जाना खड़गे का हाल
दिलचस्प बात ये है कि खड़गे ने जम्मू कश्मीर की रैली के दौरान पीएम मोदी पर हमला किया था, लेकिन तबीयत बिगड़ने पर खुद प्रधानमंत्री ने फोन करके उनका हालचाल जाना। पीटीआई ने अधिकारियों के हवाले से बताया कि प्रधानमंत्री मोदी ने कांग्रेस अध्यक्ष को फोन किया और उनके अच्छे स्वास्थ्य की कामना की।
यह भी पढ़ें: 'कांग्रेस के लोगों में मोदी के लिए कितनी नफरत...', नहीं मरूंगा वाली टिप्पणी पर खड़गे को शाह का जवाब
Updated 19:11 IST, September 30th 2024