Published 22:44 IST, August 28th 2024
मुख्यमंत्री हिमन्त बिश्व शर्मा बोले- असम में 1.2 लाख संदिग्ध वोटर, 41,500 से ज्यादा विदेशी
असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने बुधवार को कहा कि राज्य में लगभग 1.2 लाख लोगों की पहचान संदिग्ध मतदाताओं के रूप में की गई है।
असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने बुधवार को कहा कि राज्य में लगभग 1.2 लाख लोगों की पहचान संदिग्ध मतदाताओं के रूप में की गई है और उनमें से 41,583 को विदेशी घोषित किया गया है। शर्मा ने नेता विपक्ष देबब्रत सैकिया के एक प्रश्न के लिखित उत्तर में विधानसभा को बताया कि अब तक कुल 1,19,570 लोगों को संदिग्ध मतदाता के रूप में चिह्नित किया गया है।
उन्होंने कहा, ‘‘निपटाए गए मामलों में से 76,233 को भारतीय घोषित किया गया है और 41,583 की पहचान विदेशी के रूप में की गई है।’’ गृह विभाग की भी जिम्मेदारी देखने वाले शर्मा ने कहा कि उच्चतम न्यायालय के निर्देशों के बाद हिरासत शिविरों से 795 लोगों को जमानत पर रिहा कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि इनमें से 522 लोग दो साल से और 273 लोग तीन साल से हिरासत शिविरों में थे।
उन्होंने कहा, ‘‘संबंधित देश उन घोषित विदेशियों की राष्ट्रीयता का सत्यापन कर रहा है। उनके देश द्वारा यात्रा परमिट जारी किए जाने के बाद उन्हें वापस भेज दिया जाएगा।’’ असम में संदिग्ध मतदाताओं की अवधारणा 1997 में निर्वाचन आयोग द्वारा शुरू की गई थी। इसने उन लोगों की एक सूची तैयार की थी जो कथित तौर पर अपनी भारतीय राष्ट्रीयता के पक्ष में सबूत नहीं दे सके थे। यह अवधारणा भारत में कहीं और मौजूद नहीं है।
(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)
Updated 22:44 IST, August 28th 2024