sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 20:43 IST, January 7th 2025

मुख्यमंत्री आतिशी फर्जी दावा कर रही हैं कि उनका आधिकारिक आवास छीना गया : भाजपा

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी के इस दावे को मंगलवार को ‘‘झूठ’’ करार दिया कि उनका आधिकारिक आवास छीन लिया गया है।

Follow: Google News Icon
  • share
Delhi CM Atishi
Delhi CM Atishi | Image: facebook

Delhi Elections: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी के इस दावे को मंगलवार को ‘‘झूठ’’ करार दिया कि उनका आधिकारिक आवास छीन लिया गया है। भाजपा ने कहा कि 6, फ्लैगस्टाफ रोड स्थित आवास का आवंटन दो ‘‘प्रमुख कारणों’’से रद्द किया गया, जिसमें आवश्यक समय-सीमा के भीतर उसका कब्जा नहीं लेना भी शामिल है। इससे पहले आम आदमी पार्टी (आप) ने आरोप लगाया था कि भाजपा नीत केंद्र सरकार ने मुख्यमंत्री के सरकारी आवास का आवंटन रद्द करके उसे छीन लिया है।

मुख्यमंत्री आतिशी ने यहां आप के वरिष्ठ नेताओं के साथ संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘आधिकारिक आवास मेरे लिए मायने नहीं रखता। जरूरत पड़ने पर मैं सड़कों से भी दिल्ली के लोगों के लिए काम करूंगी।’’

उन्होंने कहा, ‘‘जब उन्होंने मेरा सरकारी आवास छीन लिया, तो मैंने महिलाओं को 2,100 रुपये देने का वचन दिया था। मैं अपने बुजुर्गों को मुफ्त स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराऊंगी।’’

आतिशी के दावे पर पलटवार करते हुए भाजपा आईटी प्रकोष्ठ के प्रमुख अमित मालवीय ने कहा कि ‘‘उनके झूठ पर कोई विश्वास नहीं करेगा।’’

BJP का सीएम आतिशी पर पलटवार

मालवीय ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘अरविंद केजरीवाल और उनकी शागिर्द दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी मार्लेना के झूठ का पर्दाफाश: पहली बात कि उन्हें घर से निकाला नहीं गया है। दूसरा उन्होंने कभी भी शीश महल में प्रवेश नहीं किया, जो 11 अक्टूबर 2024 को उन्हें आवंटित किया गया था।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ आतिशी के पास पहले से ही 17 एबी मथुरा रोड पर एक आधिकारिक निवास है, और उन्हें दो अन्य आलीशान बंगले भी पेश किए गए हैं।’’

मालवीय ने कहा कि ‘शीश महल’ का आवंटन वापस लेने के दो प्रमुख कारण सामने आए हैं। उन्होंने कहा, ‘पहला, गृह प्रवेश में विफलता: नियमों के अनुसार, आवंटन के एक हफ्ते के भीतर उन्हें घर का कब्जा लेना था, लेकिन तीन महीने बीतने के बाद भी उन्होंने ऐसा नहीं किया।’’

मालवीय ने कहा, ‘‘दूसरा कारण, सीबीआई/ईडी जांच है। शीश महल सीबीआई और ईडी की जांच के दायरे में है, और कैग की रिपोर्ट ने इसके निर्माण में भ्रष्टाचार की पुष्टि की है। घर के आवंटन की शर्त थी कि आतिशी जांच एजेंसियों के साथ सहयोग करेंगी। लेकिन उन्होंने जानबूझकर घर का कब्जा नहीं लिया, ताकि घर बंद रहे और जांच एजेंसियों का काम बाधित हो।’’

उन्होंने कहा, ‘‘उनके झूठ पर कोई यकीन करने वाला नहीं है।’’

इसे भी पढ़ें: अतिशी ने शराब नीति का विरोध क्यों नहीं किया?, अलका लांबा ने साधा निशाना

अपडेटेड 20:43 IST, January 7th 2025