अपडेटेड 29 January 2024 at 11:15 IST

सिर्फ बंगाल ही नहीं पूरे देश में 7 दिनों के अंदर लागू होगा CAA..., केंद्रीय मंत्री का बड़ा दावा

CAA in India: केंद्रीय मंत्री ने नागरिक संशोधन अधिनियम को लेकर बड़ा दावा किया है कि 7 दिनों के अंदर देशभर में CAA लागू किया जाएगा।

Follow : Google News Icon  
Union Minister Shantanu Thakur on CAA
केंद्रीय मंत्री शांतनु ठाकुर ने CAA पर दिया बड़ा बयान | Image: PTI

CAA in India: केंद्रीय मंत्री शातनु ठाकुर ने नागरिक संशोधन अधिनियम (CAA) को लेकर बड़ा दावा किया है। दक्षिण 24 परगना में एक कार्यक्रम के दौरान भाषण देते हुए उन्होंने कहा है कि 7 दिनों के अंदर केवल पश्चिम बंगाल में ही नहीं बल्कि पूरे देश में CAA लागू होगा।

केंद्रीय मंत्री शांतनु ने अपनी स्पीच के दौरान कहा, "इस राज्य की मुख्यमंत्री कहती हैं, अगर आपके पास वोटर कार्ड है, अगर आपके पास आधार है, तो आप नागरिक हैं। आप मतदान कर सकते हैं। आप एक मतदान करने वाले नागरिक हैं, लेकिन यहां मैंने सुना कि हजारों लोगों को मताधिकार से वंचित कर दिया गया है। मुख्यमंत्री को जवाब देना चाहिए कि इन लोगों को मताधिकार से क्यों वंचित किया गया। ये सभी मतुआ समुदाय से हैं। वे भारतीय जन पार्टी के समर्थक हैं इसलिए उन्हें वोटर कार्ड नहीं दिया जाएगा।" केंद्रीय मंत्री के इस बयान से अब सियासी गलियारों की हलचल तेज होने वाली है। चर्चा इस बात पर भी होगी कि क्या आगामी लोकसभा चुनाव से पहले देश में CAA लागू हो जाएगा?

CAA लागू करने से कोई नहीं रोक सकता: अमित शाह

इससे पहले केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने ताल ठोक कर कहा था कि कभी-कभी वह लोगों को गुमराह करने की कोशिश की जाती है। कहा जाता है कि देश में CAA लागू होगा या नहीं। इसपर मैं साफ कहना चाहता हूं कि सीएए देश का कानून है और इसको लागू करने से कोई नहीं रोक सकता है। यह हमारी पार्टी की प्रतिबद्धता है।

Advertisement

Published By : Kanak Kumari Jha

पब्लिश्ड 29 January 2024 at 08:49 IST