अपडेटेड 3 February 2024 at 14:55 IST
हम CAA लागू करके छोड़ेंगे... चुनाव से पहले हो सकता... केंद्रीय मंत्री का सीएए पर बड़ा बयान
CAA in India: केंद्रीय मंत्री शांतनु ठाकुर ने एक बार फिर से दावा किया है कि चाहे कुछ भी हो नागरिकता संशोधन एक्ट को लागू किया जाएगा।
- भारत
- 2 min read
Citizenship Amendement Act CAA: केंद्रीय मंत्री शातनु ठाकुर ने एक बार फिर से नागरिकता संशोधन एक्ट को लेकर बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा कि सीएए तो हम लागू करके छोड़ेंगे। यह एक प्रक्रिया है। हो सकता है कि चुनाव से पहले भी लागू हो जाए। इससे पहले केंद्रीय मंत्री ने दावा किया था कि 7 दिनों में सीएए लागू होगा।
दरअसल, केंद्रीय मंत्री ने कुछ दिनों पहले कहा था कि 7 दिनों में केवल पश्चिम बंगाल ही नहीं बल्कि पूरे देश में सीएए लागू किया जाएगा। इसे लेकर जब आज मीडिया ने सवाल किया तो उन्होंने कहा, "सीएए तो लागू होगा। इसकी एक प्रक्रिया है। जो प्रोसेसिंग है वो 7 दिनों में क्लियर हो सकता है, नहीं भी हो सकता है। देश का डिमांड है। ये होगा और केंद्र सरकार इसे करके छोड़ेगी। ये हमारा वादा है। हमने वादा किया था। इसलिए हमने लोगकसभा और राजसभा में इसे पास कराकर राष्ट्रपति जीसे साइन करवाया है।"
चुनाव से पहले आएगा CAA- शांतनु ठाकुर
केंद्रीय मंत्री शातनु ठाकुर ने कहा है कि चुनाव से पहले नागरिक संशोधन एक्ट को लागू किया जाएगा। इससे पहले शांतनु ठाकुर ने नागरिक संशोधन अधिनियम (CAA) को लेकर दक्षिण 24 परगना में एक कार्यक्रम के दौरान भाषण देते हुए कहा था कि 7 दिनों के अंदर केवल पश्चिम बंगाल में ही नहीं बल्कि पूरे देश में CAA लागू होगा।
केंद्रीय मंत्री शांतनु ने अपनी स्पीच के दौरान कहा, "इस राज्य की मुख्यमंत्री कहती हैं, अगर आपके पास वोटर कार्ड है, अगर आपके पास आधार है, तो आप नागरिक हैं। आप मतदान कर सकते हैं। आप एक मतदान करने वाले नागरिक हैं, लेकिन यहां मैंने सुना कि हजारों लोगों को मताधिकार से वंचित कर दिया गया है। मुख्यमंत्री को जवाब देना चाहिए कि इन लोगों को मताधिकार से क्यों वंचित किया गया। ये सभी मतुआ समुदाय से हैं। वे भारतीय जन पार्टी के समर्थक हैं इसलिए उन्हें वोटर कार्ड नहीं दिया जाएगा।"
Advertisement
जब तक जिंदा हूं पश्चिम बंगाल में CAA नहीं होगा लागू- CM ममता बनर्जी
केंद्रीय मंत्री के बयान पर सीएम ममता बनर्जी ने कहा, "चुनाव नजदीक आते देख, भाजपा ने राजनीतिक लाभ लेने के लिए फिर से सीएए का मुद्दा उठाया है। लेकिन मैं यह स्पष्ट कर दूं कि जब तक मैं जीवित हूं, पश्चिम बंगाल में इसे लागू नहीं होने दूंगी।"
Published By : Kanak Kumari Jha
पब्लिश्ड 3 February 2024 at 14:27 IST