अपडेटेड 7 November 2022 at 19:27 IST

Bypoll Results: BJP नेता खुशबू सुंदर का राहुल गांधी पर तंज, कहा- ‘भारत जोड़ो यात्रा का कोई असर नहीं’

बीजेपी नेता खुशबू सुंदर ने कहा कि  देश के लिए पीएम नरेंद्र मोदी के विजन में लोगों के विश्वास को कोई नहीं हिला सकता।

Follow : Google News Icon  
IMAGE: PTI
IMAGE: PTI | Image: self

6 राज्यों की 7 सीटों पर हुए उप चुनाव के नतीजों के बाद अभिनेत्री और बीजेपी नेता खुशबू सुंदर (Khushbu Sundar) ने कहा कि देश के लिए पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के विजन में लोगों के विश्वास को कोई नहीं हिला सकता।

6 नवंबर को घोषित हुए उपचुनाव के नतीजों में बीजेपी ने 4 सीटों पर जीत दर्ज की। इस जीत के बाद खुशबू सुंदर ने कांग्रेस पर कटाक्ष किया और कहा कि कांग्रेस तेलंगाना के मुनुगोड़े उपचुनाव (Munugode bypoll) में अपनी जमानत भी नहीं बचा सकी, भले ही यहां राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) निकाली थी। 

हिमाचल प्रदेश और गुजरात विधानसभा चुनावों से पहले उपचुनावों में पार्टी की जीत से बीजेपी के कार्यकर्ताओं का हौंसला बुलंद होगा। 

खुशबू सुंदर ने पीएम मोदी की तारीफ की

कांग्रेस की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ पर निशाना साधते हुए बीजेपी की वरिष्ठ नेता खुशबू सुंदर ने ट्वीट कर कहा कि “किसी को कुछ कहना है? उपचुनावों में बीजेपी ने 6 में से 4 सीटों पर जीत हासिक की है। राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा का क्या हुआ? एक बात स्पष्ट है, देश और उसके विकास के लिए पीएम नरेंद्र मोदी के विजन में लोगों के विश्वास को कोई नहीं हिला सकता है।”

Advertisement

उन्होंने आगे राहुल गांधी पर हमला बोलते हुए कहा कि भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राज्य में राहुल गांधी के प्रचार के बावजूद तेलंगाना में मुनुगोड़े उपचुनाव में कांग्रेस अपनी जमानत नहीं बचा पाई। हमें यह नहीं भूलना चाहिए कि यह 2024 के लिए बीजेपी लोगों की पसंद है और रहेगी।”

6 नवंबर उपचुनाव के नतीजे

6 नवंबर को बीजेपी ने छह राज्यों की सात में से चार विधानसभा सीटों पर जीत हासिल की। वहीं टीआरएस और आरजेडी ने एक-एक सीट जीती। उद्धव ठाकरे गुट की उम्मीदवार रुतुजा लटके को अंधेरी ईस्ट सीट पर जीत मिली।

Advertisement

इसे भी पढ़ें: बिहार में नीतीश कुमार के 'मंदिर सर्वे' कराने के फैसले पर धर्माचार्य जितेंद्रानंद सरस्वती ने जमकर लगाई फटकार

  • गोला गोकर्णनाथ (उत्तर प्रदेश): बीजेपी के अमन गिरी जीते।
  • आदमपुर (हरियाणा) : बीजेपी के भव्य बिश्नोई जीते। 
  • गोपालगंज (बिहार): बीजेपी की कुसुम देवी की जीत।
  • धामनगर (ओडिशा) : बीजेपी के सूर्यवंशी सूरज की जीत। 
  • मोकामा (बिहार) : RJD की नीलम देवी जीतीं।
  • अंधेरी ईस्ट (महाराष्ट्र): शिवसेना (उद्धव ठाकरे गुट) की रुतुजा लटके जीतीं।
  • मुनुगोड़े (तेलंगाना): टीआरएस के केपी रेड्डी जीते।

Published By : Deepak Gupta

पब्लिश्ड 7 November 2022 at 19:27 IST