sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 21:47 IST, February 1st 2025

बजट भारत को वैश्विक आर्थिक शक्ति के रूप में उभरने में मदद करेगा: ज्योतिरादित्य सिंधिया

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि केंद्रीय बजट, जो समग्र उपभोग, निवेश और वृद्धि को बढ़ावा देता है, वैश्विक आर्थिक शक्ति के रूप में भारत के उदय की दिशा में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है।

Follow: Google News Icon
  • share
Apology Not Accepted: Union Minister Jyotiraditya Scindia After TMC MP’s ‘Lady Killer’ Remark
ज्योतिरादित्य सिंधिया | Image: X

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने शनिवार को कहा कि केंद्रीय बजट, जो समग्र उपभोग, निवेश और वृद्धि को बढ़ावा देता है, वैश्विक आर्थिक शक्ति के रूप में भारत के उदय की दिशा में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है।

संचार मंत्री सिंधिया ने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘मुझे लगता है कि आज भारत की यात्रा में एक बहुत ही महत्वपूर्ण दिन है क्योंकि वह एक क्षेत्रीय शक्ति बनने से विश्व आर्थिक शक्ति बनने की ओर ... तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की ओर, वर्ष 2026 तक जीडीपी वृद्धि लगभग 5,000 अरब डॉलर और वर्ष 2030 तक लगभग 6,500 अरब डॉलर की ओर बढ़ रहा है... और इस बजट ने निश्चित रूप से भारत को इस रास्ते पर आगे बढ़ाया है।’’

बजट को सतत विकास को बढ़ावा देने वाला बताते हुए मंत्री ने कहा कि बजट में घोषित उपायों ने गरीबों, महिलाओं, युवाओं और किसानों जैसे प्रमुख वर्गों को बड़ी प्रेरणा दी है।

उन्होंने बजट में किसानों के लिए ऋण वृद्धि, दलहनों और कपास मिशन, सुरक्षित पेयजल और बुनियादी ढांचे में निवेश और उपभोग वृद्धि को बढ़ावा देने के लिए बड़े कदम उठाने का जिक्र किया।

मंत्री ने कहा कि बजट एक तरफ मध्यम वर्ग के लिए आयकर में राहत लाया है, वहीं दूसरी तरफ एआई और डीपटेक के प्रयासों को दोगुना करता है।

अपडेटेड 21:47 IST, February 1st 2025