अपडेटेड 20 February 2025 at 19:38 IST
'बसपा BJP की B टीम', राहुल के बयान पर भड़कीं मायावती, कहा- जहां कमजोर हैं वहां साथ आना चाहते हैं, ये कांग्रेस का दोहरा चरित्र
कांग्रेस नेता राहुल गांधी के 'बहुजन समाज पार्टी को भारतीय जनता पार्टी की B टीम' वाले बयान पर बसपा प्रमुख मायावती ने पलटवार किया है।
- भारत
- 2 min read

कांग्रेस नेता राहुल गांधी के 'बहुजन समाज पार्टी को भारतीय जनता पार्टी की B टीम' वाले बयान पर बसपा प्रमुख मायावती ने पलटवार किया है। मायावती ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी जिन राज्यों में मजबूत है या जहां उनकी सरकारें हैं, वहां बीएसपी व उनके अनुयाइयों के साथ द्वेष व जातिवादी रवैया है, किन्तु यूपी जैसे राज्य में जहां कांग्रेस कमजोर है वहां बीएसपी से गठबंधन की वरगलाने वाली बातें करना यह उस पार्टी का दोहरा चरित्र नहीं तो और क्या है?
मायावती ने कहा कि फिर भी बीएसपी ने यूपी और अन्य राज्यों में जब भी कांग्रेस जैसी जातिवादी पार्टियों के साथ गठबंधन करके चुनाव लड़ा है। तब हमारा बेस वोट उन्हें ट्रांसफर हुआ है लेकिन वे पार्टियां अपना बेस वोट बीएसपी को ट्रांसफर नहीं करा पायी हैं। ऐसे में बीएसपी को हमेशा घाटे में ही रहना पड़ा है।
'कांग्रेस और भाजपा का चाल, चरित्र, चेहरा...'
बसपा प्रमुख ने कहा कि वैसे भी कांग्रेस और भाजपा आदि का चाल, चरित्र, चेहरा हमेशा बाबा साहेब डा. भीमराव अम्बेडकर, उनकी अनुयायी बीएसपी व उसके नेतृत्व, उनके दलित-बहुजन अनुयाइयों एवं आरक्षण आदि का घोर विरोधी रहा है, जिससे देश संविधान का समतामूलक व कल्याणकारी उद्देश्य पाने में काफी पीछे जो चिन्ताजनक है।
Advertisement
मायावती BJP की B टीम बनकर कर रही काम- राहुल
राहुल गांधी ने रायबरेली में दलित छात्रों से संवाद के दौरान मायावती को लेकर दिया बड़ा बयान देते हुए कहा कि एक सवाल है मायावती आज कल क्यो ठीक से चुनाव नहीं लड़ रही हैं। हम चाहते थे बहन जी बीजेपी के विरोध में मेरे साथ चुनाव लड़ें। अगर तीनों पार्टियां एक साथ हो जाती तो बीजेपी कभी चुनाव न जीतती। राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि मायावती बीजेपी की बी टीम बनकर काम कर रही हैं। कांशीराम जी का मैं भी सम्मान करता हूं।
Advertisement
Published By : Deepak Gupta
पब्लिश्ड 20 February 2025 at 19:38 IST