अपडेटेड 10 January 2024 at 12:44 IST
जो लाठी नहीं खाए, वो दर्द क्या जाने...CM Mamata के Ram Mandir वाले बयान पर बोले केशव प्रसाद मौर्य
Ram Mandir News: केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने कहा, "सिर्फ ममता बनर्जी ही नहीं बल्कि पूरा घमंडिया गठबंधन घबराया हुआ है, तुष्टीकरण की दुकान बंद होने वाली है।
- भारत
- 2 min read

Ayodhya Ram Mandir Preparation: अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम से पहले तमाम सियासी बयानबाजी देखने को मिल रही है। बंगाल की सीएम ममता बनर्जी (Mamta Banerjee) ने बीजेपी पर आरोप लगाया है कि भाजपा राम मंदिर उद्घाटन के जरिए 'नौटंकी' कर रही है। बंगाल सीएम के इस बयान पर अब यूपी डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने पलटवार किया है।
केशव प्रसाद मौर्य ने क्या कहा
यूपी उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) ने कहा, "जिन्होंने श्रीराम जन्मभूमि आंदोलन में कोई भूमिका अदा नहीं की, जिन्हें श्रीराम जन्मभूमि पर बने भव्य राम मंदिर को तोड़कर वहां बाबर के नाम के ढांचे खड़े किए जाने का दर्द नहीं पता। जिन्होंने लाठी नहीं खाई, जो जेल नहीं गए वे श्रीराम जन्मभूमि पर 500 वर्षों बाद श्रीराम लला के भव्य मंदिर के निर्माण का महत्व समझ ही नहीं सकते। मैं भगवान से प्रार्थना करूंगा कि ममता दीदी को सद्बुद्धि दें।"
ममता बनर्जी ने क्या कहा था
बता दें कि इससे पहले ममता बनर्जी ने राम मंदिर को लेकर कहा था कि राम मंदिर को लेकर मुझसे सवाल किया। लेकिन किसी एक धर्म में नहीं बल्कि उस उत्सव पर विश्वास रखती हूं जो सभी को साथ लेकर चले। जिसमें सबके हित की बात हो। उन्होंने आगे कहा कि आपको (बीजेपी) जो करना है करिए, आप चुनाव से पहले नौटंकी कर रहे हैं करिए। मुझे इससे कोई परेशानी नहीं है। लेकिन इसके जरिए किसी दूसरे समुदाय को कम समझना सही नहीं है। मैं ईश्वर-अल्लाह की कसम खाकर कहती हूं कि जब तक मैं रहूंगी तब तक कभी हिंदू-मुसलमान में भेदभाव करने नहीं दूंगी।"
केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने भी बोला हमला
CM ममता बनर्जी के राम मंदिर (Ram Mandir) वाले बयान पर केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने कहा, "सिर्फ ममता बनर्जी ही नहीं बल्कि पूरा घमंडिया गठबंधन घबराया हुआ है क्योंकि इनलोगों की नीतियों में सनातन का विरोध कर तुष्टिकरण की नीति से वोट को इकट्ठा करने की इनकी तैयारी रहती थी... अब ऐसे लोगों की दुकान बंद होने वाली है, उनकी राजनीति समाप्त होने वाली है... मंदिर से भाजपा क्यों राजनीति करेगी? यह भाजपा का कार्यक्रम नहीं राम जन्मभूमि ट्रस्ट का कार्यक्रम है।"
Advertisement
Published By : Arpit Mishra
पब्लिश्ड 10 January 2024 at 12:44 IST