अपडेटेड 19 January 2023 at 22:36 IST
‘नान घोटाले’ पर बीजेपी ने छत्तीसगढ़ सरकार को घेरा, सीएम भूपेश बघेल का मांगा इस्तीफा
बीजेपी प्रवक्ता राजेश मूणत ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंंत्री भूपेश बघेल पर हमला बोलते हुए कहा कि ‘नान घोटाला’ मामले में जो तथ्य सामने आ रहे हैं, वो चौंकाने वाले हैं।
- भारत
- 2 min read

भारतीय जनता पार्टी ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर निशाना साधा है। बीजेपी प्रवक्ता व पूर्व मंत्री राजेश मूणत (Rajesh Moonat) ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंंत्री भूपेश बघेल (Chhattisgarh Chief Minister Bhupesh Baghel) पर हमला बोलते हुए कहा कि ‘नान घोटाला’ मामले (NAN scam cases) में जो तथ्य सामने आ रहे हैं, वो चौंकाने वाले हैं। बीजेपी नेताओं ने सीएम भूपेश बघेल के इस्तीफे की मांग करते हुए इस घोटाले में शामिल भ्रष्ट अधिकारियों को बर्खास्त करने की मांग भी की।
नान घोटाले को दुनिया के राजनीतिक इतिहास की घिनौनी घटना बताते हुए मूणत ने कहा “राजनीति में आरोप और वैचारिक मतभेद आम बात है, लेकिन अगर एक व्यक्ति, उसके परिवार, उससे जुड़े लोगों को पीछे पूरी सरकार और प्रशासन को साजिशकर्ता के रूप में दोषी ठहराया जाता है, तब कहना अतिश्योक्ति नहीं होगी कि राजनीति के वैश्विक इतिहास की यह सबसे घृणित घटना है।”
राजेश मूणत ने कहा कि "प्रशासन और सरकार के लोगों के बीच में WhatsApp चैट के आधार पर एक निजी मीडिया हाउस के जरिए मिली जानकारी में पता चला है कि भूपेश बघेल के नेतृत्व वाली सरकार ने एनएएन घोटाले को लेकर बहुत बड़ी साजिश रची है।"
कुछ खास लोगों को टारगेट करने के लिए हिटलिस्ट बनाई गई: राजेश मूणत
उन्होंने यह भी कहा कि “कुछ लोगों के खिलाफ एक हिट लिस्ट तैयार की गई थी और उन्हें आदेश मानने के लिए मजबूर किया गया था। बिल्कुल सुपारी किलर की तरह, सभी को इस हिटलिस्ट में लिखे नामों को निशाना बनाने के लिए कहा गया था, जिसने आदेश माना उसे इनाम के रूप में प्रमोशन मिला और जिसने नहीं माना उसे जेल भेज दिया गया।”
इसे भी पढ़ें: NCW ने DCW चीफ स्वाति मालीवाल से छेड़छाड़ के मुद्दे पर लिया संज्ञान, पुलिस से 2 दिन में मांगी रिपोर्ट
Advertisement
पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह के खिलाफ रची साजिश: मूणत
राजेश मूणत ने दावा किया कि पूर्व मुख्यमंत्री डॉ.रमन सिंह और उनके परिवार के खिलाफ साजिश रची गई। उन्होंने कहा कि “भूपेश बघेल ने सोची समझी साजिश के तहत पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह जी और उनके परिवार के खिलाफ साजिश रची थी। मूणत ने आगे कहा कि “सत्ता हासिल करने के लिए भूपेश ने तत्कालीन मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह की छवि खराब करने के लिए झूठे सबूत जुटाने के लिए भ्रष्ट अधिकारियों का सहारा लिया था। भूपेश बघेल का सच सबके सामने आ गया है।
Published By : Deepak Gupta
पब्लिश्ड 19 January 2023 at 22:36 IST