अपडेटेड 13 August 2024 at 14:50 IST
Kolkata Doctor Rape: 'बंगाल की CM ममता बनर्जी को उस प्रिंसिपल से सहानुभूति क्यों?', BJP ने पूछे सवाल
Sudhanshu Trivedi on Kolkata Case: बीजेपी प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने पश्चिम बंगाल सरकार पर आरोपियों को संरक्षण देने का आरोप लगाया है।
- भारत
- 3 min read

Sudhanshu Trivedi on Kolkata Case: कोलकाता में आरजी कर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में महिला डॉक्टर के साथ रेप और हत्या के मामले में बीजेपी ने ममता सरकार पर जमकर निशाना साधा है। भाजपा प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने पश्चिम बंगाल सरकार पर आरोपियों को संरक्षण देने का भी आरोप लगाया।
सुधांशु त्रिवेदी ने कोलकाता में जघन्य अपराध के बाद प्रिंसिपल संदीप घोष को 24 घंटे के अंदर दूसरे कॉलेज के प्रिंसिपल के तौर पर नियुक्त किए जाने पर सवाल उठाए। साथ ही बंगाल सरकार की जांच को भी कटघरे में खड़ा किया।
सीएम को उस प्रिंसिपल के प्रति सहानुभूति क्यों?
बीजेपी सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने कहा- 'कोलकाता की घटना में जिस तरह अपराधियों को संरक्षण दिया गया, वह और भी अधिक दुखद है। जिस तरह से (आरजी कर के) प्रिंसिपल को 24 घंटे के भीतर किसी अन्य कॉलेज के प्रिंसिपल के रूप में फिर से नियुक्त किया गया है, वह बंगाल सरकार के संरक्षण को दर्शाता है। यह बंगाल सरकार द्वारा की गई जांच पर संदेह पैदा करता है। आज, मैं पूछना चाहता हूं कि पश्चिम बंगाल की सीएम को उस प्रिंसिपल के प्रति सहानुभूति क्यों है? मेरा टीएमसी सरकार से सीधा सवाल है कि इतने दिन क्यों दिए जा रहे हैं? क्या यह हेरफेर के लिए है? ये हम संदेशखाली घटना में देख चुके हैं। जांच को देश की सर्वोच्च जांच एजेंसी (सीबीआई) को क्यों स्थानांतरित नहीं किया जा रहा है?
'इंडी' गठबंधन को निशाने पर लिया
सुधांशु त्रिवेदी ने इस दौरान 'इंडी' गठबंधन को भी निशाने पर लिया। उन्होंने कहा कि इंडी' गठबंधन के सभी लोग जिस तरह से मिले हुए हैं, कहां गई प्रियंका गांधी जो कहती थी कि लड़की हूं लड़ सकती हूं उनके होंठ सीले हुए हैं।'
Advertisement
मेडिकल कॉलेज से संदीप घोष का इस्तीफा
मालूम हो कि आरजी कर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के प्रिंसिपल संदीप घोष ने सोमवार (12 अगस्त) को ही अपने पद से इस्तीफा दे दिया। इस्तीफा देने पर संदीप घोष ने कहा कि सोशल मीडिया पर मेरी बदनामी हो रही है। मृतक डॉक्टर मेरी बेटी जैसी थी। एक अभिभावक के तौर पर मैं इस्तीफा दे रहा हूं। मुझे पसंद नहीं कि भविष्य में किसी के साथ ऐसा हो।
ममता बनर्जी ने दी एक हफ्ते की समय सीमा
सीएम ममता बनर्जी ने सोमवार को मृतका के माता-पिता से मुलाकात करने के बाद कोलकाता पुलिस को मामला सुलझाने के लिए 18 अगस्त तक की समय सीमा दी। इस दौरान उन्होंने कहा कि जांच पूरी नहीं होने पर वह मामला केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) को सौंप देंगी।
Advertisement
लेडी डॉक्टर के शरीर पर बर्बरता के निशान
बता दें कि शुक्रवार को कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज के सेमीनार हॉल में ट्रेनी महिला डॉक्टर का शव अर्द्ध नग्न हालत में मिला था। शुरुआती पोस्टमार्टम रिपोर्ट में शरीर के कई हिस्सों पर चोट के निशान मिले। पीड़िता की आंखों, मुंह और गुप्तांग से खून बह रहा था। चेहरे और नाखून पर भी चोट के निशान थे। उसके पेट, बाएं पैर, गर्दन, दाएं हाथ और होंठों पर भी बर्बरता के निशान थे।
Published By : Priyanka Yadav
पब्लिश्ड 13 August 2024 at 14:49 IST