अपडेटेड 26 October 2023 at 23:22 IST
भरी डिबेट में जब चीखने लगे अनुराग भदौरिया तो गौरव भाटिया बोले- मैं स्तर गिरने नहीं दूंगा
Anurag Bhadauria लड़िकयों की सुरक्षा को लेकर बहस कर रहे थे। जिसपर भाटिया ने यूपी सरकार के मजबूत कानून व्यवस्था का हवाला देते हुए भदौरिया को जवाब दिया।
- भारत
- 2 min read

Republic Summit 2023: रिपब्लिक समिट के मच पर पहुंचे भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया, समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता अनुराग भदौरिया और ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के प्रवक्ता वारिस पठान में जबरदस्त भिड़ंत देखने को मिली। इस दौरान जब सपा प्रवक्ता ने यूपी की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाया तो गौरव भाटिया ने जमकर पलटवार किया।
स्टोरी में आगे पढ़ें...
- रिपब्लिक समिट के मंच पर भिड़े सपा-बीजेपी के प्रवक्ता
- भदौरिया ने लड़कियों का उठाया मुद्धा, भाटिया ने दिया जवाब
- भदौरिया ने मुलायम सिंह के बयान को दिलाया याद
राष्ट्र सर्वोपरि सम्मेलन के कार्यक्रम में जैसे ही अनुराग भदौरिया ने लड़कियों का जिक्र किया, तो बीजेपी के प्रवक्ता गौरव भाटिया ने पलटवार कर दिया। दरअसल, भदौरिया लड़िकयों की सुरक्षा को लेकर बहस कर रहे थे जिस पर भाटिया ने यूपी सरकार के मजबूत कानून व्यवस्था का हवाला देते हुए भदौरिया को जवाब दिया।
उन्होंने लड़कियों के मामले को लेकर सपा संस्थापक और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव के बयान को कोट किया और लड़के हैं और लड़कों से गलती हो जाती है वाले बयान को कोट किया।
'सैनिक-सैनिक होता है हिंदू मुस्लिम नहीं'
Advertisement
राष्ट्रवाद को लेकर बीजेपी नेता गौरव भाटिया और सपा नेता अनुराग भदौरिया में जोरदार बहस हुई। गौरव भाटिया ने कहा कि विपक्ष लिए शहीदों का भी धर्म होता है। उसमें भी हिंदू मुस्लिम देखते हैं। सैनिक-सैनिक होगा है। तिरंगे के लिए अपनी जान देता है। इसमें कोई हिंदू मुस्लिम नहीं होता।
कांग्रेस और सपा के बीच मतभेद पर सपा की सफाई
Advertisement
सपा नेता अनुराग भदौरिया ने कांग्रेस और सपा के बीच जारी मतभेद को लेकर कहा कि I-N-D-I-A गठबंधन एक है। हम विधानसभा में अलग लड़ रहे हैं। लेकिन जहां देश की बात आएगी, जहां किसान की बात आएगी वहां हम एक होंगे। 4 लोगों में खटपट होती है।
इसपर बीजेपी नेता गौरव ने कहा कि जब 2024 चुनाव का रिजल्ट आएगा तो बीजेपी की जीत होगी। 370 को वोट बैंक के लिए कोई छू नहीं पाता था, लेकिन बीजेपी ने उसे हटाया।
Published By : Neeraj Agrahari
पब्लिश्ड 26 October 2023 at 23:19 IST