अपडेटेड 18 November 2024 at 22:02 IST
'एक हैं तो नेक हैं', PM के नारे का राहुल ने उड़ाया मजाक, BJP ने कांग्रेस नेता को बता दिया छोटा पोपट
बीजेपी ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के इस बयान के लिए उन्हें भी आड़े हाथों लिया कि 'जहरीले सांपों को मार दिया जाना चाहिए'।
- भारत
- 3 min read

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 'एक हैं तो सेफ हैं' के नारे पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) द्वारा कटाक्ष किये जाने के बाद भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने सोमवार को पलटवार करते हुए उन्हें (लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष को) 'छोटा पोपट' करार दिया। बीजेपी ने दावा किया कि शिवसेना के संस्थापक बाल ठाकरे ने राहुल गांधी की खिल्ली उड़ाने के लिए उन्हें 'छोटा पोपट' नाम से पुकारा था। बीजेपी ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के इस बयान के लिए उन्हें भी आड़े हाथों लिया कि 'जहरीले सांपों को मार दिया जाना चाहिए'। बीजेपी ने कहा कि यह कांग्रेस की आपातकाल की सोच को दर्शाता है जो विरोधियों की तुलना सांप से करती है और उनके खिलाफ हिंसा को भड़काती है।
इससे पहले आज दिन में, बीजेपी के उक्त नारे और धारावी पुनर्विकास परियोजना को अदाणी समूह को दिए जाने के बीच संबंध का दावा करते हुए, राहुल गांधी ने मुंबई में अपने संवाददाता सम्मेलन में लाई गई एक तिजोरी से दो पोस्टर निकाले, जिनमें से एक में उद्योगपति गौतम अदाणी और प्रधानमंत्री मोदी की तस्वीर के साथ 'एक हैं तो सेफ हैं' लिखा था और दूसरे में धारावी परियोजना का नक्शा दिखाया गया था। बीजेपी सांसद और राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने राहुल गांधी के कटाक्ष पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, 'यह बहुत ही निम्न स्तर का संवाददाता सम्मेलन था। एक तिजोरी (सेफ) लाना और उसके इर्द-गिर्द नौटंकी करना, तथाकथित राष्ट्रीय पार्टी के तथाकथित शीर्ष नेता द्वारा इस तरह की प्रेस वार्ता करना राहुल गांधी और कांग्रेस को शोभा नहीं देता है।'
बीजेपी नेता ने कहा, 'आज मैं इस मंच से और राहुल गांधी की भाषा में कहता हूं कि 'छोटे पोपट ने किया है कांग्रेस को चौपट'। उनका नाम राहुल गांधी है।' पात्रा ने कहा, 'मैंने बाल ठाकरे का एक साक्षात्कार देखा जिसमें उन्होंने राहुल गांधी को छोटा पोपट कहा था। आज से राहुल गांधी का नाम 'छोटा पोपट' होने जा रहा है। यह नाम अब महाराष्ट्र के हर बच्चे की जुबान पर होगा।' बीजेपी ने एक्स पर एक बयान में आरोप लगाया कि कांग्रेस राष्ट्र-विरोधी तत्वों को सुरक्षित (सेफ) रखती है और यदि 'हम साथ हैं तो कांग्रेस असुरक्षित है'।
उसने कहा, 'अगर कांग्रेस है तो आतंकवादी, पाकिस्तान, रोहिंग्या एवं वक्फ सब सुरक्षित हैं। अगर हम एक हैं तो कांग्रेस असुरक्षित है।' बीजेपी ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की भी आलोचना की। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार अभियान समाप्त होने से ठीक पहले सांगली में एक रैली को संबोधित करते हुए खरगे ने अपने भाषण में 'जहरीले सांप को मारने' की उपमा का इस्तेमाल किया। खरगे ने कहा, 'अगर भारत में राजनीतिक रूप से सबसे खतरनाक कोई चीज है तो वह भाजपा और आरएसएस हैं। वे जहर की तरह हैं। अगर सांप काटता है तो वह व्यक्ति (जिसे काटा गया है) मर जाता है... ऐसे जहरीले सांप को मार दिया जाना चाहिए।'
Advertisement
खरगे की टिप्पणी पर निशाना साधते हुए पात्रा ने कहा, 'भाजपा इसकी निंदा करती है।' उन्होंने कहा, 'यह आपातकाल की मानसिकता है जिसके कारण आप अपने प्रतिद्वंद्वियों की तुलना सांपों से करते हैं और उन्हें मारने का आह्वान करके हिंसा भड़काते हैं।' उन्होंने जोर देकर कहा कि गांधी और कांग्रेस को 23 नवंबर को लोगों से उस वक्त करारा जवाब मिलेगा, जब महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनावों के नतीजे घोषित किए जाएंगे।
Advertisement
Published By : Ravindra Singh
पब्लिश्ड 18 November 2024 at 22:02 IST