अपडेटेड 5 January 2024 at 19:24 IST

संजय सिंह को दोबारा राज्यसभा भेजने पर बीजेपी का तंज, कहा- 'ये कट्टर बेइमान पार्टी'

Manoj Tiwari Attack on AAP: आम आदमी पार्टी के संजय सिंह को जेल से नामांकन दाखिल करने पर मनोज तिवारी आप पर हमला बोला है।

Follow : Google News Icon  
Manoj Tiwari
मनोज तिवारी | Image: PTI

गणेश पाठक

BJP Taunt on AAP: आम आदमी पार्टी ने राज्यसभा सांसद संजय सिंह का कार्यकाल खत्म होने के बाद एक बार फिर से उन्हें राज्यसभा भेजने के लिए उम्मीदवार बनाया है। फिलहाल वो जेल में बंद हैं और वहीं से अपना नामांकन दाखिल कर रहे हैं। इस बात को लेकर अब बीजेपी नेता और दिल्ली से सांसद मनोज तिवारी ने आम आदमी पार्टी पर जोरदार तंज कसा है।

स्टोरी में आगे पढ़ें...

  • आप सांसद संजय सिंह पर बीजेपी का तंज
  • मनोज तिवारी ने क्यों कहा 'आप' कट्टर बेइमान पार्टी?
  • 'आप' 360 डिग्री उलट गई, BJP MP ने ऐसा क्यों कहा?

आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह का राज्यसभा का कार्यकाल खत्म हो रहा है। वो जेल से ही एक बार फिर से राज्यसभा के लिए नामांकन दाखिल करेंगे। इस नामांकन को लेकर बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने आप पर तंज कसते हुए कहा कि ये पार्टी 360 डिग्री उलट गई है। उन्होंने हमला जारी रखते हुए कहा कि जब पार्टी शुरू हो रही थी तब कहते थे आरोप लगते ही हम पद से हटा देंगे लेकिन अब जेल से ही नामांकन दाखिल करवा रहे हैं।

कट्टर बेइमान पार्टी है 'आप' - मनोज तिवारी

रिपब्लिक भारत से बातचीत करते हुए दिल्ली बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष और दिल्ली से सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि आम आदमी पार्टी कट्टर बेइमान पार्टी बन चुकी है।  लेकिन मुझे लगता है पार्टी जब शुरू हो रही थी यह कहते थे कि आरोप लगते ही हम पद से हटा देंगे यह पार्टी 360 डिग्री उलट गई है. आम आदमी पार्टी भ्रष्टाचार समर्थक पार्टी बन गई है. कट्टर बेमानी पार्टी बन गई है।

Advertisement

दिल्ली से 'आप' के 3 राज्यसभा सांसदों का कार्यकाल खत्म

दिल्ली से आम आदमी पार्टी के तीन राज्यसभा सांसदों का कार्यकाल इसी महीने समाप्त हो रहा है। इसके साथ ही दिल्ली में नए राज्यसभा सदस्यों के चुनाव के लिए 19 जनवरी को वोटिंग की जाएगी। इसी महीने की 27 तारीख को दिल्ली आम आदमी पार्टी के तीन सांसद संजय सिंह, सुशील कुमार गुप्ता और नारायण दास गुप्ता का कार्यकाल खत्म हो रहा है। 

यह भी पढ़ेंः सीट शेयरिंग को लेकर INDI गठबंधन में बनेगी बात या होगा सिर फुटव्वल?
 

Advertisement

Published By : Ravindra Singh

पब्लिश्ड 5 January 2024 at 15:14 IST