अपडेटेड 28 June 2020 at 17:10 IST
'2008 ओलंपिक में भारतीय PM की जगह सोनिया गांधी को किया गया था आमंत्रित,' BJP सांसद ने शेयर की रिपोर्ट
कांग्रेस नेतृत्व के चीन के साथ घनिष्ठ संबंध होने की खबरें सामने आते ही कर्नाटक से बीजेपी सांसद शोभा करंदलाजे ने 2008 के एक समाचार लेख को अपने ट्विटर पर शेयर किया है।
- भारत
- 2 min read

कांग्रेस नेतृत्व के चीन के साथ घनिष्ठ संबंध होने की खबरें सामने आते ही कर्नाटक से बीजेपी सांसद शोभा करंदलाजे (BJP MP from Karnataka Shobha Karandlaje) ने 2008 के एक समाचार लेख को अपने ट्विटर पर शेयर किया है। यह बताते हुए कि बीजिंग जिसने उस साल ओलंपिक की मेजबानी की थी, उसने तत्कालीन भारतीय प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को इस आयोजन के लिए आमंत्रित नहीं किया था, लेकिन बदले में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को आमंत्रित किया था।
बीजेपी सांसद द्वारा ट्वीट की गई समाचार रिपोर्ट में कांग्रेस पार्टी और सीपीसी (CPC) के बीच के व्यक्तिगत संबंधों पर प्रकाश डाला गया है। जिसमें कहा गया है कि तत्कालीन चीनी राष्ट्रपति हू जिंताओ ने सोनिया गांधी से MoU पर हस्ताक्षर करने के लिए मुलाकात की थी। जिस दिन दुनिया भर के 70 राष्ट्राध्यक्ष 2008 के ओलंपिक के लिए बीजिंग पहुंचे थे।
रिपोर्ट के मुताबिक ये MoU कथित रुप से कांग्रेस और सीपीसी के बीच उच्च-स्तरीय सूचना और सहयोग का आदान-प्रदान करने के अलावा दोनों पक्षों को "महत्वपूर्ण द्विपक्षीय, क्षेत्रीय और अंतर्राष्ट्रीय विकास पर एक-दूसरे से परामर्श करने का अवसर" प्रदान करने से संबंधित है।
भाजपा सांसद ने कहा है कि 'हमेशा गांधी परिवार पावर और पर्क्स का आनंद लेना चाहता था, जो कि पीएम के लिए है। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, 'सोनिया गांधी ने तत्कालीन PM मनमोहन सिंह की जगह बीजिंग ओलंपिक में भाग लिया। यह प्रधानमंत्री के कार्यालय का सिर्फ एक मजाक नहीं था, बल्कि भारत की लोकतांत्रिक प्रणाली का भी मजाक था।'
कांग्रेस पर चीन से RGF में पैसा लेने का आरोप
बीजेपी ने सोनिया गांधी पर राजीव गांधी फाउंडेशन (RGF) में चीन से पैसा लेने का आरोप लगाया है। बीजेपी ने कांग्रेस समर्थित आरजीएफ (RGF) को साल 2006-07 में भारत में चीनी दूतावास से 90 लाख रुपये दान में मिलने का मामला उठाया है। बता दें, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ट्रस्ट की चेयरपर्सन हैं। वही पार्टी के वरिष्ठ नेता जैसे राहुल गांधी, डॉ मनमोहन सिंह, पी चिदंबरम और प्रियंका गांधी वाड्रा ट्रस्टी के रूप में काम करते हैं। यही नहीं बीजेपी के अध्यक्ष जेपी नड्डा ने आरोप लगाया है कि PMNRF का पैसा RGF में डायवर्ट किया गया है।
Advertisement
वही शनिवार को कांग्रेस नेता और पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने कहा था कि PMNRF से लिए पैसे को कांग्रेस लौटा देगी। जिसपर नड्डा ने पी चिदंबरम पर करारा वार किया था।
चिदंबरम ने माना है कि प्रधानमंत्री नेशनल रिलीफ फंड से कांग्रेस पार्टी के समर्थन वाले राजीव गांधी फाउंडेशन में पैसे डायवर्ट किए कए हैं। चिदंबरम ने ट्वीट के जरिए कहा था कि साल 2005 में पीएम राष्ट्रीय राहत कोष से आरजीएफ (RGF) को 20 लाख रुपये मिले थे जो अंडमान और निकोबार में सुनामी राहत कार्य के लिए थे। इसके साथ ही उन्होंने बीजेपी पर 'आधा सच' बोलने का आरोप लगाया था।
Published By : Gaurav Kumar
पब्लिश्ड 28 June 2020 at 17:10 IST