अपडेटेड 7 January 2024 at 06:58 IST
20-25 जनवरी के बीच घरों में रहें मुस्लिम...बदरूद्दीन के इस बयान पर गिरिराज बोले- ऐसे लोग सिर्फ...
गिरिराज सिंह ने आरोप लगाया कि बदरुद्दीन अजमल और असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) जैसे लोग समाज में नफरत फैलाने का काम करते हैं
- भारत
- 2 min read

Ayodhya Ram Mandir: अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा की तैयारियों के बीच एआईयूडीएफ प्रमुख और सांसद बदरुद्दीन अजमल का विवादित बयान सामने आया है। बदरूद्दीन ने मुस्लिमों को हिदायत देते हुए कहा है कि राम जन्मभूमि (Ram Janmbhoomi) में राम की मूर्ति रखी जाएगी और इस दौरान लाखों लोग आएंगे। इस दौरान कोई साजिश हो सकती है। ऐसे में मुस्लिमों को घर पर ही रहना चाहिए।
बदरुद्दीन अजमल ने क्या कहा
एआईयूडीएफ प्रमुख ने एक सभा में लोगों को संबोधित करते हुए कहा, "हमें सतर्क रहना होगा। मुस्लिमों को 20 जनवरी से 25 जनवरी तक ट्रेन से यात्रा नहीं करनी चाहिए। राम जन्मभूमि में राम की मूर्ति रखी जाएगी, पूरी दुनिया इसकी गवाह बनेगी। लाखों लोग आएंगे। बीजेपी की योजना है। इस दौरान हमें ट्रेन से यात्रा नहीं करनी चाहिए और घर पर ही रहना चाहिए। बीजेपी मुसलमानों की सबसे बड़ी दुश्मन है। बीजेपी हमारी जान, हमारी आस्था, हमारी अजान की दुश्मन है।
बीजेपी सांसद गिरिराज सिंह का पलटवार
सांसद बदरुद्दीन अजमल (AIUDF Chief Badruddin Ajmal) के बयान पर गिरिराज सिंह (Giriraj Singh) ने पलटवार किया है। बीजेपी सांसद ने कहा कि ऐसे लोग समाज में सिर्फ नफरत फैलाते हैं। बीजेपी सभी धर्मों का सम्मान करती है। उन्होंने कहा, ''बीजेपी (BJP) मुसलमानों से नफरत नहीं करती। हम 'सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास' को लेकर चलते हैं। सिंह ने कहा कि प्राण प्रतिष्ठा में अयोध्या भूमि विवाद मामले में पूर्व वादी इकबाल अंसारी को भी आमंत्रित किया गया है। प्रार्थना में वो भी भाग लेंगे।
गिरिराज सिंह ने आरोप लगाया कि बदरुद्दीन अजमल और असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) जैसे लोग समाज में नफरत फैलाने का काम करते हैं लेकिन बीजेपी सभी धर्मों का सम्मान करती है। बता दें कि 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होगी। इस कार्यक्रम में लगभग 8000 मेहमान शामिल होंगे। इनमें प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री, बॉलीवुड स्टार और साधू संत शामिल हैं।
Advertisement
Published By : Arpit Mishra
पब्लिश्ड 6 January 2024 at 22:12 IST