Published 20:19 IST, October 9th 2024
BJP विधायक का पुलिस पर फूटा गुस्सा, पूछा- CM योगी के आदेश के बावजूद क्यों खुली है मीट की दुकान?
यूपी में नवरात्रों के दौरान मांस की दुकानें खुलने पर बैन है। ऐसे में विधायक नंदकिशोर गुर्जर का मानना है कि आदेश के बावजूद ये मांस की दुकानें खोली जा रही है।
UP Meat Shop News: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में लोनी के विधानसभा ने एक बार फिर कुछ वीडियो बनाई हैं, BJP विधायक नंदकिशोर गुर्जर के इस वीडियो को अब तेजी से वायरल होता हुआ देखा जा रहा है, दरअसल इस वीडियो में विधायक अपने समर्थकों के साथ दिखाई दे रहे हैं और पुलिस वालों पर नाराजगी भी जता रहे हैं, हुआ कुछ यूं कि यूपी में नवरात्रों के दौरान मांस की दुकानें खुलने पर बैन लगा हुआ है।
ऐसे में विधायक नंदकिशोर गुर्जर का मानना है कि उनके इलाके में आदेश के बावजूद ये मांस की दुकानें खोली जा रही है और सरे आम मांस को बेचा जा रहा है। इसका विरोध जताते हुए विधायक खुद दुकानों में चले गए और पुलिस को भी अपने साथ ले गए।
बीजेपी विधायक ने पुलिस पर उठाए सवाल?
विधायक ने वीडियो में कहा कि 'थाने के बराबर में मांस की दुकान खुली हुई है', जबकि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का स्पष्ट आदेश है कि नवरात्रों के दौरान किसी भी हालत में मांस की दुकानें नहीं खुलनी चाहिए। विधायक ने पुलिस से पूछा कि 'क्या आप लोग इससे पैसा लेते हैं?'
नवरात्रों में मांस की दुकान खुली- नंदकिशोर
विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि नवरात्रों में मांस की दुकान खुली हुई है। जब वह मौके पर पहुंचे, तो पाया कि दुकान थाने के ठीक पास खुली थी। उन्होंने पुलिस को चेतावनी देते हुए कहा कि 'यह बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।' विधायक की इस कार्रवाई ने स्थानीय पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाया है और इस मुद्दे को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं।
पूरे यूपी में खुले में मांस की बिक्री पर रोक
सीएम योगी ने त्योहारों के सीजन में राज्य में शांति-व्यवस्था बनाए रखने के लिए जरूरी दिशा निर्देश में खुले में मांस की बिक्री, अवैध स्लैटर हाउस के संचालन पर रोक लगाई है। आदेश में कहा गया है कि धार्मिक स्थलों के आस-पास मांस-मदिरा की दुकानें ना हों, मदिरा की दुकानें तय अवधि में ही खुलें।
यह भी पढ़ें: Haryana: सावित्री जिंदल की निर्दलीय जीत के बाद BJP को समर्थन का ऐलान
Updated 20:19 IST, October 9th 2024