अपडेटेड 2 November 2021 at 09:11 IST

भाजपा विधायक अतुल भातखलकर बोले- 'अनिल देशमुख करेंगे वसूली रैकेट के असली मास्टरमाइंड का खुलासा'

महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख की गिरफ्तारी के बाद, भाजपा विधायक अतुल भातखलकर ने रिपब्लिक मीडिया नेटवर्क से खास बातचीत की।

Follow : Google News Icon  
| Image: self

महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख (Anil Deshmukh) की गिरफ्तारी के बाद, भाजपा विधायक अतुल भातखलकर (Atul Bhatkhalkar) ने रिपब्लिक मीडिया नेटवर्क से खास बातचीत की। इस दौरान महा विकास अघाड़ी सरकार (MVA Government) पर जमकर हमला बोला और 'वसूली रैकेट' (जबरन वसूली मामला) की 'पूरी तरह से जांच' कराने के लिए कहा जो एक साल से अधिक समय से राज्य में प्रचलित है। भातखलकर  ने सीएम उद्धव ठाकरे से पूर्व मुंबई पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह (Param Bir Singh) के 'निलंबन की सिफारिश' नहीं करने के लिए भी सवाल किया।

बीजेपी विधायक ने कहा कि "हां, आखिरकार उन्हें  (अनिल देशमुख) गिरफ्तार कर लिया गया है। पूर्व गृह मंत्री वसूली रैकेट के सरगनाओं में से एक हैं, जो पिछले डेढ़ साल से महाराष्ट्र में चल रहा है। उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है। आज की रिपोर्ट के मुताबिक वो बहुत टालमटोल कर रहे हैं, मुझे उम्मीद है कि एक सप्ताह के भीतर वो स्पष्ट रूप से वसूली रैकेट के असली मास्टरमाइंड का खुलासा करेंगे। मुझे उम्मीद है कि सीबीआई और ईडी अंततः वसूली गेट के मास्टरमाइंड तक पहुंचेगी।"

परमबीर सिंह को लेकर बीजेपी विधायक ने कही ये बात

यह पूछे जाने पर कि क्या परमबीर सिंह इस मामले में प्रासंगिकता रखते हैं तो भातखलकर ने पुष्टि की कि परमबीर सिंह पूरे महाराष्ट्र में कथित जबरन वसूली रैकेट की पारदर्शी जांच करने के लिए एक अभिन्न कारक हैं। इसके अतिरिक्त, भाजपा विधायक ने सीएम से भी सवाल किया कि परमबीर सिंह के खिलाफ जबरन वसूली के मामलों के संबंध में चार प्राथमिकी के बावजूद सिविल सेवाओं से बर्खास्तगी को स्वीकार या पुष्टि नहीं की गई है।

इसे भी पढ़ें: अमृता फडणवीस ने नवाब मलिक के आरोपों पर तोड़ी चुप्पी, कहा- ‘कुछ नहीं मिला तो चार साल पुरानी फोटो ले आए’

उन्होंने कहा कि "निश्चित रूप से, वो इस वसूली रैकेट के एक महत्वपूर्ण अध्यक्ष हैं। महाराष्ट्र के सीएम से मेरा सवाल है कि 3 महीने बाद भी उन्होंने केंद्र से आईपीएस से निलंबन की सिफारिश क्यों नहीं की है। सीएम और गृह मंत्री को राज्य को पहले इसका जवाब देना चाहिए।''

Advertisement

बता दें कि जबरन वसूली मामले में मंगलवार को करीब 12 घंटे की पूछताछ के बाद एनसीपी नेता और महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख को गिरफ्तार कर लिया गया। आज पूर्व गृह मंत्री देशमुख का मेडिकल टेस्ट कराकर उन्हें कोर्ट में पेश किया जाएगा। 

इसे भी पढ़ें: महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख हुए गिरफ्तार, करीब 12 घंटे की पूछताछ के बाद ED का एक्शन

Advertisement

Published By : Ritesh Mishra

पब्लिश्ड 2 November 2021 at 09:09 IST