अपडेटेड 3 September 2023 at 16:41 IST
सनातन धर्म पर विवादित बयान देकर बुरे फंसे उदयनिधि, सुधांशु त्रिवेदी ने किया जोरदार पलटवार
उदयनिधि के विवादित बयान पर बीजेपी ने हमला बोला है। पार्टी ने कहा है कि सनातन पर इस तरह का बयान दुर्भाग्यपूर्ण है।
- भारत
- 2 min read

सनातन धर्म को लेकर विवादित बयान देने वाले तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के बेटे उदयनिधि बीजेपी के निशाने पर आ गए हैं। बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर एक के बाद एक कई हमले किए।
स्टोरी में आगे पढ़ें-
-
स्टालिन के बयान से सनातन धर्म के लोगों में नाराजगी
-
सनातन धर्म की तुलना डेंगू और मलेरिया से क्यों?
-
उदयनिधि पर बीजेपी का करारा हमला
'सनातन पर बयान दुर्भाग्यपूर्ण'
राज्यसभा सांसद और बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुंधाशु त्रिवेदी ने कहा, 'सनातन धर्म पर पर बयान दुर्भाग्यपूर्ण है। डीएमके नेता उदयनिधि स्टालिन की टिप्पणियों ने 'मोहब्बत की दुकान' के असली चरित्र को उजागर किया है। आप पिछले समय से देखिए तो बिहार के शिक्षा मंत्री हिंदू धर्म ग्रंथ के बारे में बयान देते हैं और ये भी I-N-D-I-A 'घमंडिया' के घटक दल हैं। उत्तर प्रदेश में स्वामी प्रसाद मौर्य चंद दिन पहले हिंदू धर्म धोखा है बोल चुके हैं। याद करिए इससे पहले कर्नाटक में वर्तमान में पीडब्ल्यूडी मिनिस्टर सतीश झारकेवली जो कांग्रेस पार्टी के हैं ये बोल चुके हैं कि हिंदू शब्द बहुत गंदा है।'
जानिए क्या बोले उदयनिधि स्टालिन?
तमिलनाडु के मंत्री उदयनिधि ने अपने बयान में सनातन धर्म की तुलना डेंगू और मलेरिया से की है। उन्होंने कहा, “कुछ चीजों को खत्म करना ही होगा, जैसे- मच्छर, डेंगू, मलेरिया, कोरोना, इन्हें खत्म करना ही होगा। इसका विरोध नहीं किया जा सकता है। सनातन धर्म भी ऐसी ही है, सम्मेलन का नाम उचित रखा गया है, मैं इसकी सराहना करता हूं।”
उन्होंने आगे कहा- “सनातन क्या है? सनातन नाम संस्कृत से आया है। सनातन समानता और सामाजिक न्याय के खिलाफ है, सनातन कुछ नहीं है लेकिन इसका मतलब है कि वह स्थिर है, जिसे बदला नहीं जा सकता और उस पर सवाल नहीं उठाए जा सकते।”
Advertisement
जेपी नड्डा ने I-N-D-I-A पर दागे सवाल
वहीं, मध्य प्रदेश के चित्रकूट में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा, 'स्टालिन के बेटे उदयनिधि स्टालिन का कहना है कि 'सनातन धर्म' को खत्म कर देना चाहिए। उनका कहना है कि डेंगू और मलेरिया की तरह 'सनातन धर्म' को भी खत्म कर देना चाहिए। उन्हें ऐसे बयान देने में कोई झिझक नहीं है। क्या उदयनिधि का बयान INDIA गठबंधन की राजनीतिक रणनीति का हिस्सा है?
इसे भी पढ़ें:'सनातन धर्म को मिटाने का ख्वाब अंग्रेजों-मुगलों ने भी देखा, लेकिन...' उदयनिधि पर भड़के कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद
Advertisement
Published By : Neeraj Agrahari
पब्लिश्ड 3 September 2023 at 16:37 IST