Published 20:00 IST, September 10th 2024
'आग में घी डालने का काम...', राहुल गांधी के सिखों पर विवादित बयान पर भड़के रवनीत बिट्टू, दिखाया आईना
कांग्रेस नेता और लोकसभा नेता विपक्ष राहुल गांधी ने अमेरिका में सिखों पर विवादित बयान देकर विवाद खड़ा कर दिया है। रवनीत बिट्टू ने उन्हें आईना दिखाया है।
Ravneet Singh Bittu: कांग्रेस नेता ( Congress ) और लोकसभा ( Lok Sabha ) में नेता विपक्ष राहुल गांधी ( Rahul Gandhi ) ने एक बार फिर बवाल खड़ा कर दिया है। राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने विदेशी धरती पर फिर विवादित बयान दिया है, जिससे बवाल मच गया है।
राहुल गांधी ( Rahul Gandhi ) पर अक्सर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) और बीजेपी ( BJP ) पर निशाना साधने के चक्कर में भारत विरोधी बयान देने के आरोप लगते रहते हैं, लेकिन इस बार उन्होंने सिखों (Sikhs) को लेकर विवादित बयान दे डाला है और विवाद खड़ा कर दिया है। कांग्रेस (Congres) नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) इस वक्त अमेरिका ( America ) में हैं। यहां वो आए दिन लोगों से मिल रहे हैं। राहुल गांधी (Rahul Gandhi) मंगलवार को अमेरिका (America) में इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के एक कार्यक्रम में शामिल हुए और भारतीय समुदाय के लोगों को संबोधित किया।
भारत में सिखों के उत्पीड़न की कही बात
दरअसल राहुल गांधी ( Rahul Gandhi ) ने अपने इस भाषण के दौरान भारत (India) में सिखों (Sikh) के उत्पीड़न की बात कही। उन्होंने कहा कि भारत (India) में सिखों को पगड़ी पहनने और गुरुद्वारे जाने की इजाजत नहीं है। इसके अलावा भी राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने काफी कुछ कहा है, जिसकी तमाम सिख नेता निंदा कर रहे हैं। कुछ समय पहले कांग्रेस ( Congress ) से बीजेपी ( BJP ) में आए रवनीत सिंह बिट्टू (Ravneet Singh Bittu) ने तो राहुल गांधी (Rahul Gandhi) पर जमकर भड़ास निकाली है। बिट्टू (Bittu) ने कहा कि राहुल गांधी ने आग में घी डालने का काम किया है।
बिट्टू ने राहुल को दिखाया आईना
बीजेपी नेता और केंद्रीय राज्यमंत्री रवनीत बिट्टू ने राहुल गांधी को उनके बयानों को लेकर आईना दिखाया है। बिट्टू ने राहुल गांधी और कांग्रेस पर सिलसिलेवार बड़े आरोप लगाए हैं। बिट्टू ने कहा-
लग रहा थो वो अपनी पप्पू वाली छवि शायद बदलेंगे। हिंदुस्तान कभी भी उन्हें अपना देश लगा नहीं। वो यहां पर कभी भी कंफर्टेबल फील नहीं करते। जब भी वो विदेश जाते हैं, बाहर जाकर वो ज्यादा ओपन होते हैं, जहां उन्हें लगता है कि वो अपने परिवार के बीच बैठे हैं, सिखों के बारे में जो बातें कीं, आपको पता है अमेरिका और कनाडा में खालिस्तान का बड़ा एजेंडा चल रहा है। उसमें ही आपने जाकर आग में घी डालने का काम किया है। राहुलको पता है वहां पंजाब को देश से तोड़ने की फोर्स लगी हुई हैं। गोल्डन टेंपल गुरुद्वारे पर गांधी परिवार ने तोप-गोले चलाए। वो भारत में बांट नहीं सके तो अमेरिका दौरे पर चले गए।
केंद्रीय राज्यमंत्री रवनीत बिट्टू ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर गुरुद्वारे में जाने की तस्वीरें शेयर कर राहुल गांधी को घेरा है।
रवनीत बिट्टू ने इस पोस्ट में कहा-
नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी को सिखों को गुरुद्वारों में प्रवेश से वंचित करने या पगड़ी और कड़ा पहनने से रोकने के बारे में विदेशी धरती पर झूठ फैलाना बंद करना चाहिए। एक गौरवान्वित और समर्पित सिख के रूप में मैं निश्चित रूप से कह सकता हूं कि ये बिल्कुल बकवास है। भारत, जो लगभग 2 करोड़ 40 लाख सिखों का घर है, हमें बिना किसी हस्तक्षेप के स्वतंत्र रूप से अपने धर्म का पालन करने की अनुमति देता है। हम गर्व से अपनी पगड़ी, कड़ा पहनते हैं और सभी धर्मों के भाइयों और बहनों के साथ शांतिपूर्वक रहते हुए अपनी परंपराओं का पालन करते हैं। ये देखना शर्मनाक है कि विदेशों में भारत की छवि खराब करने के लिए इस तरह के झूठ का इस्तेमाल किया जा रहा है। अपने तथ्यों को सही करने का समय है राहुल गांधी।
बता दें कि राहुल गांधी ( Rahul Gandhi ) के सिखों को लेकर दिए गए बयान को लेकर सियासत गर्मा गई है। बीजेपी ( BJP ) राहुल गांधी (Rahul Gandhi) और कांग्रेस ( Congress ) पर हमलावर है। वहीं सिख समुदाय (Sikh Community) के लोग भी राहुल (Rahul) के इस बयान से काफी नाराज हैं।
ये भी पढ़ें- बहराइच का यही है वो खूनी भेड़िया, जो बच्चों की पूरी गर्दन समा लेता था अपने मुंह में; खौफनाक VIDEO
Updated 21:10 IST, September 10th 2024