अपडेटेड 13 November 2023 at 18:28 IST

'इंसान के जिस्म में राक्षस...अखिलेश की लुटिया डुबो के मानेगा'- मां लक्ष्मी पर स्वामी प्रसाद के बयान पर भड़के भाटिया

बीजेपी के अलावा स्वामी प्रसाद मौर्य के बयान पर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने सीएम योगी से मांग की वो स्वामी प्रसाद मौर्य के बोलने पर लगाम लगाएं।

Follow : Google News Icon  
गौरव भाटिया और स्वामी प्रसाद मौर्य के बीच जुबानी जंग
गौरव भाटिया और स्वामी प्रसाद मौर्य के बीच जुबानी जंग | Image: self

Swamy Prasad Maurya Statement: समाजवादी पार्टी के महासचिव स्वामी प्रसाद मौर्य एक फिर अपने विवादित बयान की वजह से सुर्खियों में है। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिएल मां लक्ष्मी को लेकर कहा कि चार हाथ वाली लक्ष्मी कैसे हो सकती हैं। सपा नेता ने कहा कि अगर पूजा करनी है तो अपनी पत्नी की पूजा करनी चाहिए। उनके इस बयान पर अब बीजेपी ने हमला बोला है।

खबर में आगे पढ़ें:

  • स्वामी प्रसाद विवादित बयान की वजह से फिर सुर्खियों में
  • गौरव भाटिया ने किया पलटवार
  • कहा- अखिलेश यादव की लुटिया डुबो के ही मानेगा

बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया ने स्वामी प्रसाद मौर्य के सोशल मीडिया पोस्ट को रिपोस्ट करते हुए लिखा, "हिंदू भावनाओं को ठेस पहुंचाता है, 'कभी धरती चपटी और सूरज दलदल में डूब जाता है' पर भी तो कुछ बोलो, अखिलेश यादव की लुटिया डुबो के ही मानेगा, इंसान के जिस्म में राक्षस है यह। अखिलेश यादव चुप हैं। क्या यह सब उन्हीं के कहने पर ही हो रहा है?"

Gaurav Bhatia

कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद भी भड़के

स्वामी प्रसाद मौर्य के बयान पर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने सीएम योगी से मांग की वो स्वामी प्रसाद मौर्य के बोलने पर लगाम लगाएं। कांग्रेस नेता ने कहा कि स्वामी प्रसाद मौर्य के मुंह में बवासीर हो गई है। उन्हें इलाज की जरूरत है मैं योगी आदित्यनाथ जी से कहूंगा कि उनके बोलने पर पाबंदी लगाएं।

Advertisement

स्वामी प्रसाद ने कहा

सपा नेता ने अपने एक्स अकाउंट से लिखा, "दीपावाली के मौके पर अपनी पत्नी का पूजा व सम्मान करते हुए कहा कि पूरे विश्व के प्रत्येक धर्म, जाति, नस्ल, रंग व देश में पैदा होने वाले बच्चे के दो हाथ, दो पैर, दो कान, दो आंख, दो छिद्रों वाली नाक के साथ एक सिर, पेट व पीठ ही होती है, चार हाथ,आठ हाथ, दस हाथ, बीस हाथ व हजार हाथ वाला बच्चा आज तक पैदा ही नहीं हुआ तो चार हाथ वाली लक्ष्मी कैसे पैदा हो सकती है? यदि आप लक्ष्मी देवी की पूजा करना ही चाहते हैं तो अपने घरवाली की पूजा व सम्मान करें जो सही मायने में देवी है क्योंकि आपके घर परिवार का पालन-पोषण, सुख-समृद्धि, खान-पान व देखभाल की जिम्मेदारी बहुत ही निष्ठा के साथ निभाती है।"

इसे भी पढ़ें: स्वामी प्रसाद मौर्य के बयान पर कांग्रेस नेता प्रमोद कृष्णम ने खोया आपा, बोले- उनके मुंह में बवासीर...इलाज की जरूरत

Advertisement

Published By : Arpit Mishra

पब्लिश्ड 13 November 2023 at 18:25 IST