Updated October 9th, 2018 at 18:11 IST

BJP ने मांगा अल्पेश ठाकोर का इस्तीफा, कहा- 'कांग्रेस की नीति रही है देश जलाओ, राजनीति करो और फिर चिल्लाओ'

गुजरात की मौजूदा स्थिति को लेकर भारतीय जनता पार्टी के नेता संबित पात्रा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए गुजरात से कांग्रेस विधायक अल्पेश ठाकोर पर निशाना साधा है.

Reported by: Gaurav Kumar
| Image:self
Advertisement

गुजरात की मौजूदा स्थिति को लेकर भारतीय जनता पार्टी के नेता संबित पात्रा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए गुजरात से कांग्रेस विधायक और 'ठाकोर सेना' के नेता अल्पेश ठाकोर पर निशाना साधा है. बीजेपी ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर भी कई सवाल उठाए हैं. बता दें, गुजरात में 14 महीने की बच्ची के साथ हुए रेप के बाद से ही माहौल बिगड़ा हुआ है. ठाकोर सेना के कार्यकर्ताओं और अल्पेश ठाकोर पर आरोप लगे हैं कि वो गुजरात में रह रहे उत्तर भारतीयों के खिलाफ लोगों को भड़का रहे हैं.

संबित पात्रा ने कहा, 'गुजरात में अल्पेश ठाकोर ने हिंसा भड़काई, कांग्रेस ने देश को बांटने की राजनीति की है'

संबित पात्रा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा, अल्पेश ठाकोर सिर्फ कांग्रेस के विधायक ही नहीं बल्कि राहुल गांधी के चहेते भी हैं. पीछे से भड़काना, आग लगाने की राजनीति, लोगों को तोड़ना और भ्रांति फैलाना ये कांग्रेस पार्टी का मुख्य उद्देश्य रहा है और इन सबके पीछे एक ही ध्येय है ''Launch Rahul.''

इसके साथ ही उन्होंने कहा, ''ये गांधी परिवार वह परिवार है जो सत्ता के लिए कुछ भी कर सकता है और अगर कांग्रेस पार्टी को देश को आहत भी करना पड़े तो उससे भी पीछे नहीं हटती. जिस प्रकार से गुजरात में कांग्रेस ने षड्‍यंत्र किया है वो हम देख रहें है. कांग्रेस की यही नीति रही है समाज बांटो, देश जलाओ, राजनीति करो और फिर चिल्लाओं.''

इसके साथ ही बीजेपी ने अल्पेश ठाकोर का इस्तीफा भी मांगा है. संबित पात्रा ने कहा है कि ''संजय निरुपम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ बोल रहे हैं.. अल्पेश ठाकोर को कांग्रेस ने बिहार का सह प्रभारी बनाया है.. वो हमारे बिहार के लोगों के खिलाफ जिस तरह से हमला कर रहे हैं वो हम सब देख रहे हैं.''

इससे पहले गुजरात से हो रहे उत्तर भारतीयों के पलायन के मुद्दे पर ठाकोर सेना के मुखिया और कांग्रेस नेता अल्पेश ठाकोर ने रिपब्लिक टीवी से बात करते हुए अपने ऊपर लगे सभी आरोपों को सिरे से नकार दिया है. बता दें, अल्पेश ठाकोर की 'ठाकोर सेना' पर उत्तर भारतीय लोगों को गुजरात से बाहर भगाने का आरोप लगा है.

अल्पेश ठाकोर ने रिपब्लिक टीवी से बात करते हुए कहा है कि ''मैं ऐसे कैसे कर सकता हूं.. मैं तो मानवतावादी हूं.. गुजरात में एक अफवा का बाजार चला .. 10 दिन से मैं अकेला अपील कर रहा हूं.. मैंने कहा कि देखों 14 महीने की बच्ची के साथ बलात्कार हुआ है ..जिसने उसके साथ दुष्कर्म किया है उसे फांसी होनी चाहिए.. वो न किसी जाति का है न किसी धर्म का है उसके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए..''

वहीं हेट कैंपेन चलाए जाने को लेकर अल्पेश ठाकोर ने कहा था कि, ''मुझे नहीं पता कि पुलिस ने ऐसे कहा है कि ये अल्पेश ठाकोर ने किया है. ये एक ऑर्गनाइज्ड क्राइम है वो मैं मानता हूं. हमारे लोगों ने आंदोलन खत्म कर दिया था. हमने कैंडल मार्च निकाला था..''

वहीं 13 हजार लोगों के पलायन पर उन्होंने कहा, ''लोग छठ पूजा की वजह से जा रहे हैं.. ये गुजरात जितना हमारा है उतना देश का भी है.''

Advertisement

Published October 9th, 2018 at 18:11 IST

Whatsapp logo