sb.scorecardresearch

Published 13:09 IST, September 15th 2024

आखिर भ्रष्टाचारी को... केजरीवाल के CM पद से इस्तीफे का ऐलान करते ही टूट पड़ी बीजेपी

अरविंद केजरीवाल ने CM पद से इस्तीफा देने का ऐलान करने के बाद अब बीजेपी टूट पड़ी है। भाजपा ने उनके ऐलान को भ्रष्टाचार के खिलाफ दिल्लीवासियों की बड़ी जीत करार दी।

Reported by: Priyanka Yadav
Follow: Google News Icon
  • share
Kejriwal announced his resignation from the CM post
Kejriwal announced his resignation from the CM post | Image: ANI

BJP on Arvind Kejriwal: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सीएम पद से इस्तीफा देने का ऐलान कर दिया है। उन्होंने आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ संवाद में ऐलान किया कि मैं आज से दो दिन के बाद मुख्यमंत्री की कुर्सी से इस्तीफा दे दूंगा। अब मुख्यमंत्री की कुर्सी से इस्तीफा देने के उनके ऐलान के बाद बीजेपी टूट पड़ी है।

भाजपा नेता कपिल मिश्रा ने अरविंद केजरीवाल के ऐलान के बाद तीखा वार किया है। उन्होंने कहा कि आखिर भ्रष्टाचारी केजरीवाल को इस्तीफा देना पड़ेगा। उन्हें यह इस्तीफा सुप्रीम कोर्ट का डंडा पड़ने के कारण देना पड़ रहा है। उन्होंने आगे कहा कि जो आदमी जेल से सरकार चलाने की जिद्द कर रहा था, आज उसे इस्तीफे की घोषणा करनी पड़ गई है। यह भ्रष्टाचार के खिलाफ दिल्ली की जनता की बड़ी जीत है। 

'पहले शीला हारीं, अब केजरीवाल की बारी'

कपिल मिश्रा यह भी कहते हैं कि पहले शीला हारी हैं, अब केजरीवाल की बारी हैं। केजरीवाल को चुनाव से डर क्यों लग रहा हैं? हिम्मत है तो दूसरा CM बनाने की जगह विधानसभा भंग करने की सिफारिश करें।

'आपके पास कोई विकल्प नहीं, मजबूर हैं इसलिए…'

वहीं BJP नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा कि यह कोई बलिदान नहीं है, सुप्रीम कोर्ट ने आदेश में कहा है कि वह सीएम की कुर्सी के पास नहीं जा सकते और किसी भी फाइल पर हस्ताक्षर नहीं कर सकते, इसलिए आपके पास कोई विकल्प नहीं है। आप इस्तीफा देने के लिए मजबूर हैं। सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर जनता ने अपना फैसला 3 महीने पहले दिया था जब आपने 'जेल या जमानत' मांगी थी। आप सभी 7 (दिल्ली में लोकसभा सीटें) हार गए और जेल भेज दिए गए। अब उन्होंने दो दिन का समय इसलिए मांगा है क्योंकि वह सभी विधायकों को अपनी पत्नी को सीएम बनाने के लिए मना रहे हैं। उन्हें अपनी कुर्सी छोड़ने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है क्योंकि वह शराब घोटाले में शामिल हैं।

हरीश खुराना बोले- इस्तीफा देना है तो आज क्यों नहीं?

बीजेपी नेता हरीश खुराना कहते हैं, 'अगर उन्हें इस्तीफा देना है तो आज क्यों नहीं? यह एक नाटक है जो वे लोगों से पूछेंगे। लोग आपसे पूछ रहे हैं कि अगर कोर्ट ने फैसला सुनाया है कि आप सचिवालय नहीं जा सकते, आप फाइल पर दस्तख़त नहीं कर सकते, तो फिर सीएम पद पर बने रहने का आपका क्या औचित्य है? आप जमानत पर सीएम हैं। आप बरी नहीं हुए हैं, आप एक ऐसे सीएम हैं जिस पर मुकदमा चल रहा है। आपने तब इस्तीफा नहीं दिया जब दिल्ली में सारे काम बंद हो गए थे और आप 6 महीने तक जेल में रहे।'

अरविंद केजरीवाल ने किया इस्तीफा देने का ऐलान

बता दें कि आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक ने ऐलान किया कि आज से 2 दिन बाद सीएम की कुर्सी से इस्तीफा देने जा रहा हूं। जनता के बीच जाऊंगा, जनता जब तक फैसला ना सुना दे केजरीवाल ईमानदार है, तब तक सीएम की कुर्सी पर नहीं बैठूंगा। उन्होंने कहा कि ना पद का लालच है और ना पैसे का लालच है। बस देश के लिए कुछ करना है। कोर्ट ने हमें जमानत दी है, हम कोर्ट के शुक्रगुजार हैं।

केजरीवाल ने आगे कहा कि जब तक चुनाव नहीं होते हैं और जनता का फैसला नहीं आता है, तब तक आम आदमी पार्टी से दूसरा नेता मुख्यमंत्री बनेगा। अगले दो तीन दिन के भीतर विधायक दल की बैठक होगी, जिसमें अगले मुख्यमंत्री का नाम तय किया जाएगा।

यह भी पढ़ें: 'आज से दो दिन के बाद मैं CM की कुर्सी से इस्तीफा दूंगा', अरविंद केजरीवाल ने किया बड़ा ऐलान
 

Updated 13:35 IST, September 15th 2024