sb.scorecardresearch

Published 17:08 IST, September 28th 2024

राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर राहुल के बयान पर BJP का हमला, CM मोहन बोले- 'शर्म आनी चाहिए...'

बीजेपी नेता और सांसद साक्षी महाराज ने राहुल के बयान पर कहा कि इस देश को बर्बाद तो राहुल गांधी के परिवार ने किया है, नेहरू परिवार ने किया है।

Reported by: Digital Desk
Edited by: Deepak Gupta
Follow: Google News Icon
  • share

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अयोध्या में 22 जनवरी 2024 को हुई मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम के भव्य और दिव्य मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर एकबार फिर विवादित टिप्पणी की है।

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने राहुल गांधी के राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर दिए गए विवादित बयान पर कहा कि बड़े दुर्भाग्य के साथ कहना पड़ रहा है जहां करोड़ों लोगों की आस्था लगी हुई है, प्रभु श्रीराम का 550 साल बाद उनके गर्भगृह में प्रवेश हुआ, देश ही नहीं दुनिया के सभी सनातनियों की आस्था के केंद्र, जिसे सालों तक कांग्रेस ने रोके रखा, उन्होंने प्रभु राम का आनंद तो कभी मनाया नहीं, वो आज तक दर्शन करने तो गए हैं। उन्हें शर्म आनी चाहिए, मैं राहुल के बयान की निंदा करता हूं।

राहुल गांधी बचकानी बातें करते हैं- साक्षी महाराज

राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर भारतीय जनता पार्टी राहुल गांधी पर हमलावर हो गई है। बीजेपी नेता और सांसद साक्षी महाराज ने राहुल के बयान पर कहा कि इस देश को बर्बाद तो राहुल गांधी के परिवार ने किया है, नेहरू परिवार ने किया है। उसी ने देश का बंटवारा कराया। साक्षी महाराज ने कहा कि जिस तरह की बचकानी बातें राहुल गांधी करते रहते हैं, उनको लेकर उनकी नागरिकता को भी सुप्रीम कोर्ट में चेलेंज दिया गया है। देखते हैं कि क्या निर्णय आता है? वो अमेरिका जाते हैं, चीन जाते हैं और वहां भारत विरोधी कृत्य करते हैं, जिसकी पूरा भारत निंदा करता है।

राहुल गांधी ने क्या कहा?

हरियाणा में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि अयोध्या में बीजेपी क्यों हारी? बीजेपी को जनता ने नकार दिया। राम मंदिर के नाम पर वोट लेने चाहते थे, मगर मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा में एक मजदूर नहीं दिखा,बड़ही, किसान कोई नहीं दिखा। बस बीजेपी ने अडानी, अंबानी, अमिताभ बच्चन को बुला लिया। प्राण प्रतिष्ठा में नाच गाना चला, प्रेस वाले हाय-हाय कर रहे थे। ये बीजेपी की रियलिटी है।

इसे भी पढ़ें: 'अमिताभ को बुलाकर नाच गाना...',राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर राहुल ने किया हिंदू आस्था पर चोट!

Updated 17:08 IST, September 28th 2024