अपडेटेड 21 April 2024 at 14:18 IST

BJP और राहुल गांधी केरल की प्रगति को झूठ से ढकने की कोशिश कर रहे: CM विजयन

केरल के CM विजयन ने पीएम मोदी और कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर अपना हमला करते हुए आरोप लगाया कि वे राज्य में हुई प्रगति को झूठी बातों से ढकने की कोशिश कर रहे।

Follow : Google News Icon  
Kerala CM Vijayan Says 'Difficult to Implement' on PM Modi's Posters in Ration Shops
केरल सीएम विजयन | Image: ANI/File

केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर अपना हमला तेज करते हुए रविवार को आरोप लगाया कि वे राज्य में हुई प्रगति को ‘‘झूठी बातों’’ से ढकने की कोशिश कर रहे हैं।

उन्होंने यहां कांजनगाड़ में एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि दक्षिणी राज्य के बारे में बात करते समय मोदी और गांधी के सुर एक जैसे हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘इस समय एक अजीब बात यह हो रही है कि प्रधानमंत्री और पूरे भारत में मुख्य विपक्षी दल के नेता एकजुट होकर राज्य (केरल) और इसकी प्रगति को झूठ से ढकने की कोशिश कर रहे हैं।’’

विजयन ने राज्य सरकार के खिलाफ मोदी की हालिया टिप्पणियों को लेकर उन पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रधानमंत्री ने पिछले दिनों उल्लेख किया था कि बिहार की तरह केरल में भी भ्रष्टाचार होता है।

Advertisement

उन्होंने कहा कि इस बयान के जरिए मोदी एक साथ दो राज्यों का अपमान कर रहे हैं।

मोदी के आरोप को खारिज करते हुए वामपंथी नेता ने कहा कि यह सर्वविदित है कि केरल देश का सबसे कम भ्रष्ट राज्य है और ‘सेंटर फॉर मीडिया स्टडीज’, ‘ट्रांसपेरेंसी इंटरनेशनल’ और ‘लोकल सर्किल्स’ द्वारा भारत के संदर्भ में भ्रष्टाचार को लेकर किए गए हालिया सर्वेक्षण में इस बात को पहचाना गया।

Advertisement

विजयन ने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री के पास केरल का अपमान करने की कौन सी प्रामाणिक रिपोर्ट है?’’

उन्होंने राज्यों को ‘‘खराब वित्तीय आवंटन’’ को लेकर भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार पर हमला करते हुए कहा कि वित्तीय आयोगों के माध्यम से धन का वितरण कोई दान नहीं है।

मुख्यमंत्री ने मोदी पर उन वित्तीय आयोगों पर दबाव डालने का भी आरोप लगाया जिनके पास राज्यों को धन आवंटित करने के मामले में स्वतंत्र निर्णय लेने का संवैधानिक अधिकार है।

विजयन ने दावा किया कि लोकसभा चुनाव के लिए जारी प्रचार के दौरान राज्य में वाम लोकतांत्रिक मोर्चा (एलडीएफ) के लिए अनुकूल लहर है और भाजपा एवं कांग्रेस इससे चिंतित हैं।

केरल में लोकसभा चुनाव के लिए 26 अप्रैल को मतदान होगा।

Published By : Kanak Kumari Jha

पब्लिश्ड 21 April 2024 at 14:18 IST