अपडेटेड 7 April 2024 at 10:44 IST
लालू यादव के परिवार को बोलने का कोई नैतिक अधिकार नहीं... तेजस्वी पर BJP नेता सम्राट चौधरी का हमला
बिहार में इन दिनों सियासी हलचल तेज है। लालू परिवार पर BJP नेता सम्राट चौधरी ने निशाना साधते हुए कहा कि उनके परिवार का बोलने का कोई नैतिकता अधिकार नहीं।
- भारत
- 2 min read

बिहार में इन दिनों सियासी हलचल तेज है। लालू परिवार पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने निशाना साधते हुए कहा कि यहां उनके परिवार का कोई नैतिकता नहीं है। बता दें, भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बिहार में हुई रैली के बाद राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव ने बयान दिया, जिसकी प्रतिक्रिया में भाजपा ने पलटवार किया है।
बीजेपी नेता ने सम्राट चौधरी ने कहा, "उन्हें बताना चाहिए कि जब उनके पिता सीएम और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष थे, तब तत्कालीन प्रधानमंत्री ने उन पर कैसे कार्रवाई की थी। मैं भी उनका पीड़ित हूं। मेरा घर उन्होंने तोड़ दिया, मानवाधिकार आयोग ने उन्हें नोटिस दिया है, लालू यादव के परिवार को इन चीजों पर बोलने का कोई नैतिक अधिकार नहीं है।"
तेजस्वी के किस बयान पर बीजेपी ने किया पलटवार?
वहीं बिहार के नवादा में पीएम मोदी की रैली को लेकर भाजपा नेता ने कहा कि हम बिहार की धरती पर पीएम मोदी का स्वागत करते हैं। दरअसल, तेजस्वी यादव ने बीते गुरुवार को कहा था कि पीएम मोदी ने उनके द्वारा टोके जाने के बाद अपनी रैली (बिहार के जमुई में) में एक बार भी परिवारवाद का जिक्र नहीं किया।
ई बिहार ह भैया, इहा कुछ भी हो सकेला…: तेजस्वी यादव
RJD नेता तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में लिखा, “ई बिहार ह भैया, इहा कुछ भी हो सकेला। आप सभी की जानकारी के लिए बता दूं, प्रधानमंत्री जी ने आज की रैली में एक बार भी परिवारवाद का जिक्र नहीं किया। आशा है अब मेरे टोकने के बाद फिर करेंगे तो हम भी सूची छपवा देंगे। जय हिन्द, जय बिहार।”
Advertisement
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जी आज बिहार में प्रथम चरण के चुनाव वाली चार सीट के लिए प्रचार करने आएंगे। चारों सीट पर सौ प्रतिशत परिवारवादी उम्मीदवार हैं। इनमें से दो उम्मीदवार कथित क्षेत्रीय परिवारवादी पार्टियों के हैं तथा दो उम्मीदवार देश की सबसे बड़ी परिवारवादी पार्टी एवं वंशवादी नेताओं से भरी पड़ी भाजपा के है।
इसे भी पढ़ें: 'राहुल गांधी जी वाह...सबको अपने जैसा बना लिया', खड़गे कर गए बड़ी गलती तो आचार्य प्रमोद ने घेर लिया
Advertisement
Published By : Kanak Kumari Jha
पब्लिश्ड 7 April 2024 at 10:44 IST