अपडेटेड 22 April 2024 at 15:05 IST
नीतीश के बच्चा पैदा करने वाले बयान पर बवाल, तेजस्वी ने बताया- अंबेडकर से अटल तक, किसके कितने भाई-बहन
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बच्चा पैदा करने वाले बयान पर तेजस्वी यादव ने अंबेडकर से अटल बिहारी वाजपेयी तक, किसके कितने भाई-बहन हैं सब गिना दिए।
- भारत
- 3 min read

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बच्चे पैदा करने वाले बयान पर सियासी घमासान बरकरार है। बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम और राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव ने भीमराव अंबेडकर से लेकर अटल बिहारी वाजपेयी तक, किसके कितने भाई-बहन हैं सब गिना दिए।
नीतीश कुमार के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए तेजस्वी यादव ने कहा, "आजकल वे नहीं बोलना चाहते हैं लेकिन उनसे बुलवाया जा रहा है। जो लोग उनसे बुलवा रहे हैं उन्हें हम बता दें बाबा साहेब अंबेडकर 14 भाई-बहन थे, नेताजी सुभाष चंद्र बोस भी 14 भाई-बहन थे, मुख्यमंत्री भी 5 भाई-बहन हैं, पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी 7 भाई-बहन थे, PM मोदी 6 भाई-बहन हैं। इस तरह के बयान जो लोग मुख्यमंत्री से दिलवा रहे हैं उन्हें पहले यह सब देखना चाहिए। यह कोई मुद्दा नहीं है... मुद्दों की बात होनी चाहिए, बिहार की तरक्की, विकास की बात होनी चाहिए।"
लालू परिवार को लेकर नीतीश के किस बयान पर मचा बवाल?
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लालू परिवार पर हमला बोलते हुए कुछ ऐसा बोल दिया जिसपर बवाल खड़ा हो गया। दरअसल, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शनिवार को कटिहार के डुमरिया आए थे। वहां वो जेडीयू प्रत्याशी दुलालचंद गोस्वामी के पक्ष में रैली कर रहे थे, लेकिन सियासी लक्ष्य साधते हुए नीतीश के निशाने पर लालू यादव आ गए और सीएम नीतीश की बयानबाजी पर जनसभा में खूब ठहाके भी लगे।
अपने ही परिवार के लोगों को राजनीति का ककहरा सिखाकर सियासत में कद और पद दिलाने वाले लालू यादव पर नीतीश कुमार ने बयानों से चोट की। कटिहार की रैली में नीतीश कुमार ने लालू यादव के परिवार पर इशारों में कटाक्ष किया था। अपने बयान में नीतीश कुमार ने कहा, 'आजकल कुछ लोग सब कुछ दावा करते हैं। हट गए तो बीवी को बना दिया और अब बाल-बच्चे को। पैदा तो बहुत कर दिए, इतना ज्यादा पैदा करना चाहिए किसी को बाल-बच्चा, लेकिन उतना किया। और उसी में कई दो बेटी और दो बेटा को लगाकर (राजनीति में) ये लोग क्या बोलते रहते हैं। वे (राजद नेता) पुरानी बातें भूल जाते हैं। लोग उन दिनों (राजद शासन) को नहीं भूल सकते।'
Advertisement
तेजस्वी यादव का जवाब
तेजस्वी यादव ने कहा, "हम जब उनके साथ थे तब बेटे के रूप में थे। वह हमारे पिता तुल्य है लेकिन यह संस्कृत में भी नहीं है किस तरह की बात बोले। वो बड़े हैं, उन्होंने जो हम पर बोला है वो उनका आशीर्वाद है।"
इसे भी पढ़ें: राजस्थान में कांग्रेस का एक तरफा माहौल है इसलिए PM मोदी और अमित शाह बार-बार आ रहे- बोले अशोक गहलोत
Advertisement
Published By : Kanak Kumari Jha
पब्लिश्ड 22 April 2024 at 15:04 IST