अपडेटेड 20 April 2024 at 19:30 IST

'पैदा तो बहुत कर दिया' CM नीतीश के बयान पर लालू यादव की बेटी मीसा बोलीं- चाचा जी जो भी कहेंगे वो...

सीएम नीतीश कुमार के बयान पर तेजस्वी यादव और मीसा भारती का पलटवार सामने आया है।

Follow : Google News Icon  
 Misa Bharati, Nitish Kumar, Tejasvi Yadav
नीतीश के बयान पर लालू यादव की बेटी मीसा का पलटवार | Image: PTI

Bihar Politics: बिहार में सियासत अलग ही रंग दिखा रही है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लालू प्रसाद यादव पर बिना नाम लिए तंज कसते हुए बच्चों को लेकर टिप्पणी कर दी। सीएम नीतीश ने कहा कि किसी को इतना ज्यादा बाल बच्चा पैदा करना चाहिए क्या?

अब आरजेडी की ओर से सीएम नीतीश कुमार के बयान पर तेजस्वी यादव और मीसा भारती का पलटवार सामने आया है। सीएम नीतीश कुमार के बयान पर पाटलिपुत्र सीट से राजद उम्मीदवार मीसा भारती ने कहा, "अब चाचा जी (नीतीश कुमार) के लिए क्या बोलें? बिहार की जनता समझेगी कि प्रदेश के मुख्यमंत्री क्या कहना चाह रहे हैं। हम उनपर क्या कहें। पीएम मोदी ने परिवारवाद पर बोलना बंद किया तो चाचा जी ने बोलना शुरू कर दिया है।

नीतीश कुमार के बयान क्या बोले तेजस्वी यादव

बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम ने कहा कि नीतीश कुमार को अधिकार है वो कुछ भी कह सकते है। वो जो कहेगे मेरे लिए आशीर्वाद ही होगा, लेकिन बात यह है कि व्यक्तिगत बात बोलने से बिहार का भला होगा क्या ? हम तो आशीर्वाद ही मानेगे उनका, लेकिन उनको मुद्दों पर बात करनी चाहिए।

Advertisement

तेजस्वी ने कहा कि इस तरह की बातों से बिहार को क्या मिलेगा? उनको पता नहीं कौन क्या लिख कर दे रहा है। लोकसभा का चुनाव हो रहा है, बेरोजगारी पर बात करो, विशेष पैकेज पर बात हो, 2020 में भी उन्होंने हमारे परिवार पर भद्दी बात बोली थी, हम तो कहेंगे वो स्वस्थ रहें।

नीतीश कुमार ने क्या कहा?

Advertisement

राजनीति में 'परिवारवाद' पर इशारों में चुटकी लेते हुए नीतीश कुमार ने कहा- 'आजकल कुछ लोग सब कुछ दावा करते हैं। जब उन्हें हटाया गया तो उन्होंने अपनी पत्नियों को नियुक्त किया। अब उनके बच्चे हैं।' इसी दौरान नीतीश कुमार ने बिना नाम लिए लालू परिवार को भी लपेट लिया।

मुख्यमंत्री नीतीश ने अपने बयान में आगे कहा- 'अब पैदा तो बहुत कर दिया। इतना ज्यादा पैदा करना चाहिए किसी को, बाल बच्चा'.. अब उन्होंने अपने बेटे, बेटियों और हर किसी को शामिल कर लिया है। वे हर जगह कुछ न कुछ कहते रहते हैं। वे पुरानी बातें भूल जाते हैं, इसलिए मैं सभी को बताना चाहता हूं कि कोई भी काम नहीं हो पाता था। कोई बाहर नहीं निकलता था। आने जाने का रास्ता नहीं था। पढ़ाई नहीं थी। कोई इंतजाम कहां पर नहीं था। कोई इलाज नहीं होता था।'

इसे भी पढ़ें : पैदा तो बहुत कर दिया... इतना बाल-बच्चा पैदा करना चाहिए? CM नीतीश ने बिना नाम लिए लालू पर साधा निशाना

Published By : Deepak Gupta

पब्लिश्ड 20 April 2024 at 19:30 IST