अपडेटेड 4 January 2025 at 09:55 IST

Bihar: महागठबंधन में शामिल होने के ऑफर पर BJP की आ गई प्रतिक्रिया, सम्राट चौधरी बोले- नीतीश जी लालू की नस-नस से वाकिफ हैं...

आरजेडी चीफ लालू यादव के नीतीश कुमार को दिए इस ऑफर पर डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने कहा कि वह डरे हुए हैं इसलिए ऐसा कह रहे हैं। नीतीश लालू की नस-नस से वाकिफ हैं।

Follow : Google News Icon  
Nitish Kumar-Samrat Choudhary
Nitish Kumar-Samrat Choudhary | Image: Facebook

BJP on Lalu Yadav Offer to Nitish Kumar: बिहार में इस साल विधानसभा चुनाव से पहले एक बार फिर नीतीश कुमार के 'पाले' को लेकर सियासत शुरू हो चुकी है। लालू यादव के सीएम नीतीश को महागठबंधन में शामिल होने के ऑफर के बाद से राजनीति गरमा गई है। लालू के न्यौते पर अब भाजपा की प्रतिक्रिया आई है। सम्राट चौधरी ने कहा है कि नीतीश कुमार लालू यादव की नस-नस से वाकिफ हैं।

दरअसल, लालू यादव ने नीतीश कुमार से जुड़े सवालों का जवाब देते हुए कहा कि 'उनके लिए दरवाजे खुले हुए हैं। नीतीश कुमार को भी खोलकर रखने चाहिए। वह साथ आएंगे तो उन्हें ले लेंगे। नीतीश कुमार को शोभा नहीं देता है... भाग जाते हैं। फिर आएंगे तो रख लेंगे। माफ कर देंगे। माफ करना ही हमारा फर्ज है।'

लालू जी डरे हुए हैं- सम्राट चौधरी

वहीं आरजेडी चीफ के नीतीश को दिए इस ऑफर पर डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने कहा कि वह डरे हुए हैं इसलिए ऐसा कह रहे हैं। उपमुख्यमंत्री कहते हैं, 'नीतीश जी लालू जी की नस-नस जानते हैं कि कैसे उन्होंने बिहार को लूटा है। डरी हुई पार्टी ( RJD ) का क्या है, ये तो डरे हुए लोग हैं। लालू जी डरे हुए हैं कि NDA ने उन्हें लोकसभा चुनाव में बुरी तरह हराया है, ये फिर से हरा देंगे...।'

RJD में चल रहा कंफ्यूजन!

बिहार की सियासत में मौजूदा हालात को देखते हुए नीतीश कुमार को लेकर आरजेडी में भी कन्फ्यूजन की स्थिति चल रही है। एक तरफ पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार के लिए महागठबंधन के दरवाजे बंद बताया तो वहीं उनके पिता और पार्टी प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने नीतीश कुमार को लेकर जारी बयान में कहा कि महागठबंधन के दरवाजे नीतीश कुमार के लिए हमेशा खुले रहेंगे। इतना ही नहीं तेजस्वी ने तो यहां तक कह दिया था कि साल 2025 नीतीश कुमार के लिए अलविदा वाला साल होगा। वो काफी थके हुए नेता हैं आने वाले वाले साल में बिहार में नई सरकार का गठन होगा।

Advertisement

यह भी पढ़ें: Bihar: 'उन्हें को शोभा नहीं देता... माफ कर देंगे', लालू के महागठबंधन ज्वाइन करने के ऑफर पर क्या बोले CM नीतीश?

Published By : Priyanka Yadav

पब्लिश्ड 2 January 2025 at 14:47 IST