अपडेटेड 6 January 2025 at 21:33 IST
'कहानी लिखी गई, प्रोड्यूसर से फाइनेंसर तक सब हैं; एक एक्टर और वैनिटी वैन भी...अब फिल्म देखिए', तेजस्वी ने PK पर साधा निशाना
Bihar News: बीपीएससी परीक्षा रद्द कराने की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे प्रशांत किशोर पर तेजस्वी यादव ने करारा हमला किया है।
- भारत
- 3 min read

Bihar News: बिहार के सियासी गलियारों की हलचल तेज हो गई है। BPSC परीक्षा रद्द कराने की मांग को लेकर विरोध कर रहे जनसुराज के प्रमुख प्रशांत किशोर को पटना पुलिस ने अरेस्ट किया। फिर उन्हें कोर्ट में पेश किया गया, जहां उन्हें सशर्त जमानत दी गई। हालांकि, प्रशांत किशोर ने शर्त पर बेल लेने से इनकार कर दिया। जिसके बाद उन्हें 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया। बाद में फिर कोर्ट ने उन्हें बिना किसी शर्त के जमानत दी। इन सबके बीच राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव ने पीके पर जमकर हमला किया।
राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा, "एक कहानी लिखी गई है जिसमें एक निर्देशक, निर्माता, फाइनेंसर, अभिनेता, वैनिटी वैन है, कौन ये करा रहे हैं किस वजह से करा रहे हैं ये हम जानते हैं। किसी को छात्रों से लेना-देना नहीं है। पूरी तरीके से एक फिल्म दिखाई जा रही है, एक नैरेटिव सेट करने की कोशिश की जा रही है। जिससे हम अवगत हैं... ये भाजपा की बी टीम है।"
सीएम नीतीश पर भी भड़के तेजस्वी यादव
RJD नेता तेजस्वी यादव ने कहा, "नीतीश कुमार थक चुके हैं और रिटायर्ड अफसरों के सहारे सरकार चला रहे हैं...कोई भी निर्णय लेने लायक नीतीश कुमार अब नहीं रहे हैं। पूरी तरीके से हाईजैक हो रखे हैं। बिहार में पुलिस ने अपराधियों के आगे घुटने टेक दिए हैं। आज भी 156 अपराधों की सूची मैंने जारी की है... अब नीतीश कुमार जी की साख नहीं रही है।"
न्यायिक हिरासत में जाने से पहले क्या बोले पीके?
जन सुराज प्रमुख प्रशांत किशोर ने कहा, "...पुलिस मुझे गांधी मैदान से AIIMS लेकर गई। वहां तक पुलिस का व्यवहार मेरे साथ एकदम ठीक था। सुबह 5 बजे से 11 बजे तक पुलिस मुझे एंबुलेंस में बिठाकर अलग-अलग जगहों पर घुमाती रही और किसी ने नहीं बताया कि मुझे कहां लेकर जा रहे हैं। 5 घंटे के बाद मुझे पुलिस फतुहा के समुदायिक केंद्र में लेकर गई। वहां पर डॉक्टरों से वे मेरा परीक्षण कराकर सर्टिफिकेट लेना चाहते थे। मैंने डॉक्टरों को बताया कि मैं इसके लिए इजाजत नहीं दे रहा हूं। मैं कोई गैरकानूनी काम नहीं कर रहा था...पुलिस ने कोशिश की वहां के डॉक्टर इनको सर्टिफिकेट दे दें लेकिन वहां के डॉक्टरों का मैं धन्यवाद देता हूं कि उन्होंने गैरकानूनी सर्टिफिकेट देने से इनकार कर दिया... उसके बाद मुझे कोर्ट में लाया गया, कोर्ट से मुझे बेल मिली है लेकिन उस बेल में लिखा है कि मैं फिर से ऐसा नहीं करूंगा... मैंने बेल को अस्वीकार कर दिया है मैंने जेल जाना स्वीकार किया है।"
Advertisement
Published By : Kanak Kumari Jha
पब्लिश्ड 6 January 2025 at 21:33 IST