sb.scorecardresearch

Published 23:11 IST, September 14th 2024

'RJD ने मिथिला को गर्त में डाल दिया था', तेजस्वी यादव के मिथिलांचल वाले बयान पर भड़के संजय झा

Bihar News: तेजस्वी यादव के मिथिलांचल वाले बयान पर जदयू सांसद संजय झा ने भड़कते हुए कहा कि राजद ने तो मिथिला को गर्त में डाल दिया था।

Reported by: Kanak Kumari Jha
Follow: Google News Icon
  • share

Bihar News: राष्ट्रीय जनता दल के नेता और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को अचानक से मिथिला माटी की याद आ गई और अपने दो दिवसीय कार्यक्रम में शामिल होने के लिए दरभंगा पहुंचे। इस दौरान उन्होंने मिथिला के विकास को लेकर नीतीश सरकार पर निशाना साधा। वहीं इसके जवाब में अब जनता दल यूनाइटेड के कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा ने जमकर पलटवार किया और तेजस्वी के पिता लालू यादव के कार्यकाल में मिथिला के अपमान का कारनाम याद दिया दिया।

बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के मिथिलांचल वाले बयान पर JDU सांसद संजय कुमार झा ने कहा, "यह बहुत हास्यास्पद बात है। मैथिलि भाषा मिथिला के लोगों की है। बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन से उनके पिता ने हटा दिया था। नीतीश कुमार की सरकार आई उसके बाद ही उस क्षेत्र में कोई काम हुआ है।"

राजद ने मिथिला को गर्त में डाल दिया: संजय झा

उन्होंने कहा कि राजद ने मिथिला को गर्त में डाल दिया था। बिहार देश का दूसरा राज्य है जिसे दूसरा AIIMS मिला, पीएम मोदी के द्वारा केंद्रीय बजट में खासकर उत्तर बिहार और मिथिलांचल को वित मंत्री ने संबोधित किया है। जो भी काम किया हुआ है NDA का किया हुआ है और नीतीश कुमार के राजपाठ में हुआ है।

मिथिला को लेकर क्या था तेजस्वी का बयान?

अपने दरभंगा दौरे पर बड़ा ऐलान करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा, "उनकी सरकार बनी तो मिथिलांचल विकास प्राधिकरण (मिथिलांचल डेवलपमेंट अथारिटी) का गठन किया जाएगा। इसके बाद मिथिलांचल विकास की हर ऊंचाई को प्राप्त करेगा। एनडीए की सरकार ने मिथिलांचल के विकास के लिए कुछ नहीं किया। लेकिन हम लोग जो कहते हैं, वही करते हैं। मिथिलांचल में मछली, मखाना और पान है। यहां कई प्रकार की फूड प्रोसेसिंग यूनिट लगाई जा सकती है। इसके बाद मिथिलांचल विकास की सही स्थिति को देख पाएगा।"

कभी सभी 10 सीटों पर था कब्जा अब एक पर सिमट गए

एक समय ऐसा था जब दरभंगा के 10 विधानसभा सीटों पर राजद का कब्जा हुआ करता था। हालांकि, बीते कुछ समय में अपने खराब प्रदर्शन की वजह से राजद हाशिए पर आ गया। दरभंगा में केवल एक सीट राजद के हिस्से में है। इसके साथ ही मधुबनी और समस्तीपुर में भी कुछ ऐसा ही हाल है। 

इसे भी पढ़ें: BIG BREAKING: आरजी कर रेपकांड मामले में CBI का एक्शन, कोलकाता पुलिस SHO और संदीप घोष को किया गिरफ्तार

Updated 23:19 IST, September 14th 2024