Published 15:06 IST, July 10th 2024
Bihar News: CM नीतीश कुमार को क्यों आया गुस्सा, इंजीनियर पर भड़के- कहिए तो आपका पैर भी छू लें...
Bihar News: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना के मरीन ड्राइव फेज-3 का लोकार्पण किया। इस मौके पर सीएम इंजीनियर पर भड़कते हुए नजर आए।
Bihar News: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज राजधानी पटना में मरीन ड्राइव के तीसरे फेज का लोकार्पण किया। इस दौरान नीतीश कुमार अचानक से इंजीनियर पर भड़कते हुए नजर आए। गुस्से में सीएम ने पैर छूने तक की बात कर दी। हाल ही में सीएम नीतीश प्रधानमंत्री मोदी के पैर छूते नजर आए, जिसे लेकर प्रदेश में विपक्षी दल ने खूब बवाल काटा था।
दरअसल, कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री अचानक उठे और वहां मौजूद निर्माण एजेंसी के इंजीनियर का पैर छूने के लिए हाथ जोड़कर आगे बढ़े और कहा कि कहिए तो हम आपका पैर छू लेते हैं। हालांकि, तभी विभागीय सचिव प्रत्यय अमृत ने हाथ जोड़कर मुख्यमंत्री को रोक दिया। इससे पहले कुछ दिन पहले ही मुख्यमंत्री एक कार्यक्रम के दौरान विभागीय सचिव के सामने हाथ जोड़ने लगे थे।
'किसी भी हाल में चुनाव से पहले काम कर लो...'
बता दें, बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव को अब कुछ ही समय शेष रह गया है। ऐसे में सीएम नीतीश कुमार किसी हाल में चुनाव से पहले-पहले सभी विकास योजनाओं को पूरा करा लेना चाहते हैं। सीएम नीतीश लगातार अधिकारियों से कह रहे हैं कि किसी भी हाल में चुनाव से पहले काम को पूरा कर लेना नहीं तो जनता उनसे सवाल पूछेगी।
एक तरफ बिहार में विकास के पुल एक के बाद एक धराशायी हो रहे हैं, तो वहीं दूसरी तरफ चुनाव से पहले विकास परियोजनाओं को पूरा करने के लिए मुख्यमंत्री अधिकारियों के हाथ-पैर जोड़ते नजर आ रहे हैं।
कार्यक्रम में दोनों डिप्टी सीएम भी रहे मौजूद
मरीन ड्राइव के लोकार्पण कार्यक्रम में दोनों डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा के साथ साथ स्थानीय सांसद रविशंकर प्रसाद और बिहार विधानसभा के स्पीकर नंदकिशोर यादव मौजूद थे। लोकार्पण करने के बाद मुख्यमंत्री जैसे ही वहां से चलने के लिए उठे तो सामने खड़े निर्माण एजेंसी के इंजीनियर से कहा कि तेजी से काम को पूरा करें। जल्दी से जल्दी काम पूरा होना चाहिए.. कहिए तो आपका पैर भी छू लेंगे।
इसे भी पढ़ें: 'मैं नहीं रो रही क्योंकि...', गर्भ में बच्चे को संभालती पत्नी ने शहीद पति को ऐसे किया विदा
Updated 15:06 IST, July 10th 2024